रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले लाखों छात्रों के दिल की धड़कनें इस वक्त बढ़ी हुई हैं। जिन्होंने भी रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)कीNTPCग्रेजुएट लेवलCBT-1की परीक्षा दी थी,वे सब अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं।लेकिन अब यह इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक,रेलवे भर्ती बोर्ड बहुत जल्द ही इस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर चुका है।कब तक आ सकता है रिजल्ट?हालांकि रेलवे ने अभी तक कोई पक्की तारीख नहीं बताई है,लेकिन उम्मीद की जा रही है किअगले कुछ ही दिनों मेंरिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे लगातार अपनेRRBजोन की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।रिजल्ट आने पर कैसे चेक करें अपना स्कोर? (Step-by-Step Guide)जब रिजल्ट आएगा,तो लाखों छात्र एक साथ वेबसाइट पर जाएंगे,जिससे सर्वर धीमा हो सकता है। इसलिए,यह जानना बहुत ज़रूरी है कि आपको अपना रिजल्ट कैसे और कहाँ देखना है,ताकि कोई परेशानी न हो।बस ये आसान स्टेप्स फॉलो करें:सबसे पहले,आपने जिस भीRRBजोन से फॉर्म भरा था (जैसेRRBइलाहाबाद, RRBमुंबई, RRBकोलकाता),उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।वेबसाइट के होमपेज पर आपको"CEN-01/2024 NTPC Graduate CBT-1 Result"जैसा एक लिंक दिखेगा। उस पर क्लिक करें।अब एक नया पेज खुलेगा,जहाँ आपको अपनारजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबरऔरजन्म तिथि (Date of Birth)डालनी होगी।यह जानकारी भरकर'सबमिट'बटन पर क्लिक करें।आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसमें आप अपना स्कोर और यह देख पाएंगे कि आप CBT-2के लिए क्वालिफाई हुए हैं या नहीं।इस रिजल्ट का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास ज़रूर रख लें,यह भविष्य में काम आएगा।लाखों छात्रों की मेहनत का फल अब बस कुछ ही दिनों में सामने आने वाला है। हमारी तरफ से सभी को'All the Best'!
You may also like
अवैध निर्माण के विरूद्ध कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
हर कमिश्नरी में स्पोर्ट्स कॉलेज और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की हो रही स्थापना : सीएम योगी
बिकिनी वैक्स में शर्म आती है? पार्लर जाने से पहले समझों कैसे हटाएं अलग अंगों के बाल, क्या पता जाना ही ना पड़े
शरीर में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा Vitamin B12 बस इस तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12`
Apple का सबसे पावरफुल iPhone! iPhone 17 Pro में मिलेगा A19 Pro Bionic चिप और 12GB RAM