उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के चलते एक सनसनीखेज वारदात हुई है। पति से अलग होकर प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने वाली महिला के प्रेमी प्रदीप कुमार यादव उर्फ गोलू (35 वर्ष) की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना 17 अप्रैल की देर रात हुई, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना का विवरणगुरुवार रात भेलऊर ढड़ौला गांव के पास दो बाइकों पर आए पांच हमलावरों ने प्रदीप कुमार यादव की लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। सहजनवा थाना क्षेत्र के सेमर डाड़ी निवासी प्रदीप पिछले आठ साल से भेलऊर ढड़ौला गांव में एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था। महिला अपने पति से अलग हो चुकी है और दोनों सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर पोस्ट भी करते थे। घटना के समय प्रदीप गुटका खरीदकर घर लौट रहा था तभी बदमाशों ने उसे घेरकर हमला कर दिया।
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर सहजनवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने घटना स्थल पर जाकर लोगों से पूछताछ की। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने हत्या के पीछे अवैध संबंधों के शक को मुख्य कारण बताया है।
हत्या का कारण: महिला ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोपप्रदीप के साथ रहने वाली महिला का आरोप है कि पुलिस के कहने पर फर्जी गवाही देने के कारण उसे धमकियां मिल रही थीं। महिला ने गीडा पुलिस के कहने पर एक होटल संचालक के खिलाफ गवाही दी थी, जिसके बाद वह जेल चला गया था। इसके बाद से उसे और प्रदीप को लगातार धमकियां मिल रही थीं। महिला ने आरोप लगाया कि धमकियों के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण प्रदीप की हत्या हो गई।
जानकारी के अनुसार, संतकबीर नगर के बखिरा थाना क्षेत्र के कोपिया निवासी अष्टभुजा गिरी गीडा सेक्टर 22 में राधाकृष्णा नाम का होटल चलाता था। उसने होटल में काम करने वाली महिला का उसके प्रेमी के साथ अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया था। इसी मामले में महिला ने गवाही दी थी। आरोप है कि इसी कारण हत्या को अंजाम दिया गया।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
The post first appeared on .
You may also like
घर में रखी इन चीजों को कभी न छोड़ें खाली. बन सकती हैं वास्तु दोष का कारण ∘∘
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन ∘∘
Cyber Fraud Crackdown: ₹2.5 Crore Digital Arrest Scam Uncovered in Gwalior, Six Arrested from Nagda Including Ex-Bandhan Bank Official
आखिरी गेंद पर आवेश खान के हाथ में लगी थी चोट, जिसे देख फूट-फूटकर रोने लगे गेंदबाज के माता-पिता
संबलपुर : मुख्यमंत्री सोमवार को सुनेंगे आम लोगों की शिकायत, राजस्व मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा