पहाड़ों पर मॉनसून का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पास एक गांव में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। घटना रायपुर ब्लॉक के सरखेत गांव की है,जहां रात करीब सवा दो बजे बादल फटने के बाद अचानक आए सैलाब और मलबे ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया।रात के अंधेरे में आई आसमानी आफतगांव के लोग गहरी नींद में सो रहे थे,तभी अचानक गड़गड़ाहट की आवाज के साथ नदी का पानी सैलाब बनकर गांव में घुस गया। देखते ही देखते कई घर,खेत-खलिहान और गाड़ियां मलबे में दब गईं या पानी के तेज बहाव में बह गईं। इस आपदा में कई लोगों के लापता होने की खबर है,और कुछ के मलबे में दबे होने की आशंका है।State Disaster Response Force (SDRF)की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और सुबह होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है और लापता लोगों की तलाश जारी है।इस घटना के कारण इलाके के कई रास्ते भी बंद हो गए हैं। टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास भी एक पुल का हिस्सा ढह गया,जिससे यातायात पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने पहले ही राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी।प्रशासन की टीमें मौके पर राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं,लेकिन लगातार हो रही बारिश से काफी दिक्कतें आ रही हैं। पहाड़ों में रहने वाले लोगों के लिए यह एक मुश्किल घड़ी है,जहाँ हर आहट पर एक अनजाने डर का एहसास हो रहा है।
You may also like
उदयपुर में आज 7 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में निर्धारित बिजली कटौती, जानें कहाँ-कहाँ रहेगा असर
अपार्टमेंट के बेसमेंट में हुआ धमाका, फर्श में आई दरार, दिल्ली के द्वारका में दिल दहलाने वाला हादसा
संबंध बनाए, मर्डर किया, फिर घर में ही दफना दी गर्लफ्रेंड की लाश… उसी पर खटिया डाल सोता रहा बॉयफ्रेंड, ऐसे खुली पोल
फोटोग्राफर ने दूल्हे के सामने ही डिलीट` कर दी शादी की सारी तस्वीरें, आप भी न करें यह भूल
GST 2.0: सिर्फ 9 दिन में बिक गईं 2500 मर्सिडीज-बेंज, सितंबर में कंपनी ने कार बिक्री का बनाया रेकॉर्ड, अक्टूबर में भी होगा धमाका