दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बड़ी बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी उनके आईआईटी बैचमेट संभव जैन के साथ दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में हुई है। शादी में केवल करीबी रिश्तेदार और परिवार के सदस्य शामिल हुए। इस खुशी के मौके पर अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पत्नी के साथ डांस किया।
कौन हैं संभव जैन?संभव जैन आईआईटी दिल्ली के छात्र रहे हैं और फिलहाल एक निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी कंपनी का नाम Intract है, जिसे उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शुरू किया है। इससे पहले संभव जैन ब्लैकस्टोन जैसी बड़ी कंपनी में भी काम कर चुके हैं, जिसकी मार्केट कैपिटल करीब 13.26 लाख करोड़ रुपये है।
हर्षिता केजरीवाल की शिक्षा और करियरहर्षिता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की। उन्होंने IIT-JEE Advanced 2014 में 3,322वीं रैंक हासिल कर IIT दिल्ली में दाखिला लिया और केमिकल इंजीनियरिंग में B.Tech की डिग्री प्राप्त की। अपने विभाग में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया था। ग्रेजुएशन के बाद हर्षिता ने गुड़गांव स्थित एक कंपनी में नौकरी भी की थी।
हाल ही में हर्षिता और संभव ने मिलकर एक नया स्टार्टअप भी शुरू किया है, जिसमें वे दोनों साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
VIDEO | Visuals of Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal), AAP convenor and former Delhi CM, dancing with his wife, Sunita Kejriwal, at their daughter's engagement ceremony in Delhi on Thursday.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2025
(Source: Third party)
(Full video on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/oBWXYiExMg
The post first appeared on .
You may also like
Harvard vs. Trump: High-Stakes Showdown Sends Shockwaves Through U.S. Higher Education
अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए जरूरी है 'वन नेशन-वन इलेक्शन' : राजेश्वर सिंह
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की रहस्यमयी मौत, पत्नी पर हत्या का शक
US Universities Reassure International Students Amid Escalating Visa Cancellation Fears
अमेरिकी उपराष्ट्रपति सोमवार से भारत यात्रा पर