नई दिल्ली। दिल्ली के मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की 17 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को लेकर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस आज चैतन्यानंद को उसके आश्रम लेकर गई और उसके कमरे की तलाशी ली। वहां से पुलिस को एक सेक्स टॉय मिला है। साथ ही 5 अश्लील सीडी भी बरामद हुई हैं। इतना ही नहीं चैतन्यानंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और यूके के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून के साथ अपनी अलग अलग फर्जी फोटो भी बनवा रखी है। पुलिस ने इन तीनों फोटो समेत सभी सामान को अपने कब्जे में ले लिया है।
वहीं चैतन्यानंद के फोन से एक और चैट मिली है। इसमें वो इंस्टीट्यूट की छात्रा से कह रहा है कि दुबई के एक शेख को सेक्स पार्टनर की जरूरत है। क्या तुम्हारी कोई अच्छी दोस्त है? इस पर पीड़िता ने जवाब दिया कोई नहीं है। चैतन्यानंद ने सवाल किया, ये कैसे संभव हो सकता है? तो पीड़िता बोली, मुझे नहीं पता। फिर चैतन्यानंद ने पूछा, कोई क्लासमेट या जूनियर? इसी तरह चैतन्यानंद की और भी कई चैट का खुलासा हुआ है जिसमें वो छात्राओं को ‘बेबी’ कहते हुए ‘आई लव यू’ और ‘आई एडोर यू’ जैसे मैसेज भेजता था।
उधर पुलिस को यह पता चला है कि चैतन्यानंद ने फरारी के दौरान बागेश्वर, अल्मोड़ा और अन्य जगहों का दौरा किया। वृंदावन-आगरा सर्किट में भी वो लगातार होटल बदलता रहा। उसने लगभग 15 से अधिक ठिकाने बदले। पुलिस ने चैतन्यानंद की दो महिला सहयोगियों को भी हिरासत में लिया था जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस बात की संभावना है कि यह दोनों महिलाएं छात्राओं पर चैतन्यानंद की बात को मानने और उसके साथ संबंध बनाने का दबाव डालती थीं। छात्राओं को फेल करने की धमकी दी जाती थी और उनके फोन से उन मैसेज को भी डिलीट करा दिया जाता था जो चैतन्यानंद उन्हें भेजता था।
The post Police Recovered Pornographic CDs And Sex Toys From Chaitanyananda’s Room : चैतन्यानंद के कमरे से पुलिस को मिलीं 5 अश्लील सीडी, सेक्स टॉय समेत कई आपत्तिजनक सामान appeared first on News Room Post.
You may also like
नवरात्रि में योगी सरकार सख्त, अयोध्या में 285 अपराधी सलाखों के पीछे
आईएलटी20 नीलामी: आंद्रे फ्लेचर सबसे महंगे खिलाड़ी, अश्विन रहे अनसोल्ड
उनमुक्त चंद बिके लेकिन रविचंद्रन अश्विन को ILT20 ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा,ये खिलाड़ी बिका सबसे महंगा
मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
कैसी है कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की तबियत? सांस लेने में हो रही थी तकलीफ, डॉक्टरों ने लगाया 'पेसमेकर'