नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही सात राज्यों आठ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। जम्मू कश्मीर की दो विधानसभा सीटों के अलावा अन्य प्रदेशों में एक एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है। जिन आठ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा उनमें जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नागरोटा, राजस्थान की अंटा, पंजाब की तरनतारन, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डांपा और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट शामिल हैं। इन सभी सीटों बिहार के दूसरे चरण की वोटिंग के दिन यानी 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे।
बडगाम सीट उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे की वजह से जबकि और नागरोटा सीट विधायक देवेंद्र सिंह राणा की मौत के कारण खाली हुई इसी वजह से वहां उपचुनाव कराना पड़ रहा है। इसी तरह राजस्थान की अंटा विधानसभा में कंवरलाल अयोग्य घोषित हो गए थे, इसलिए यह सीट खाली हो गई। पंजाब के तरनतारन के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल का निधन होने के चलते वहां उपचुनाव हो रहा है। इसी प्रकार झारखंड के घाटसिला विधानसभा में विधायक रामदास सोरेन के निधन, तेलंगाना के जुबली हिल्स के विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन, मिजोरम की डांपा के विधायक ललरिंटलुआंगा सैलो की मृत्यु और ओडिशा के नुआपाड़ा में विधायक राजेंद्र ढोलाकिया के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस काफ्रेंस के जरिए चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 30 सितंबर को मतदाताओं की लिस्ट जारी कर दी गई थी अगर किसी का नाम लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया है तो वह चुनाव के नामांकन से 10 दिन पहले तक अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकता है। बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी। बिहार समेत सभी राज्यों में उपचुनाव के वोटों की गिनती एक साथ 14 नवंबर को की जाएगी।
The post By-Elections Dates Announced For Eight Assembly Seats : जम्मू कश्मीर समेत सात प्रदेशों में आठ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान, जानिए कहां, किस दिन होगी वोटिंग appeared first on News Room Post.
You may also like
कर्क राशि 7 अक्टूबर 2025: आज का दिन लाएगा आपके लिए ये बड़ा बदलाव!
Unclaimed money: अपने पुराने बैंक खाते से ऐसे निकाल सकते हैं पैसा, जानें पूरा पैसा वापस पाने का आसान तरीका
Aadhaar Card Free Biometric Update: बच्चों का आधार कार्ड अपडेट अब हुआ फ्री, अभिभावकों को बड़ी राहत
उत्तराखंड में 8 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश, आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट!
सरसों का तेल, मूंगफली का तेल या रिफाइंड: कौन सा तेल आपके स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा है?