खंडवा। पहले भी कई बार वक्फ बोर्डों की ओर से मनमाने तरीके से जमीनों को अपना बताने के मामले आते रहे हैं। अब ऐसा ही मध्य प्रदेश में भी हुआ है। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने खंडवा जिले के पूरे सिहाड़ा गांव को ही अपनी संपत्ति घोषित कर दिया है। अखबार दैनिक जागरण के मुताबिक सिहाड़ा ग्राम पंचायत ने स्थानीय दरगाह के पास अतिक्रमण और तार की फेंसिंग हटाने का नोटिस जारी किया था। जिसके बाद मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने पूरे गांव को अपना बता दिया। हुआ यूं कि ग्राम पंचायत ने जब अतिक्रमण और फेंसिंग हटाने का नोटिस भेजा, तो दरगाह कमेटी ने इसका जवाब नहीं दिया और मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड से शिकायत की।
दरगाह कमेटी की शिकायत के बाद मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने सिहाड़ा गांव के खसरा संख्या 781 के तहत आने वाली पूरी 140500 हेक्टेयर जमीन को अपनी संपत्ति बता दिया। मध्य प्रदेश वक्फ ट्रिब्यूनल ने खंडवा के कलेक्टर और सिहाड़ा गांव पंचायत के सरपंच और सचिव को नोटिस जारी कर 10 नवंबर को भोपाल के दफ्तर में तलब भी किया है। सिहाड़ा गांव खंडवा से करीब 10 किलोमीटर दूर है। अखबार के मुताबिक गांव में करीब 1100 मकान हैं और यहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय के 10 हजार लोग रहते हैं। अब मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस को सरपंच प्रतिनिधि कोर्ट में चुनौती देने जा रहे हैं। जबकि, मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने ट्रिब्यूनल के किसी नोटिस के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है। कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने अखबार से कहा कि वक्फ बोर्ड का नोटिस मिलने पर देखेंगे।

खबर के मुताबिक सिहाड़ा गांव में बनी दरगाह की देखरेख करने वाली कमेटी के कोषाध्यक्ष शेख शफी ने मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड से कहा कि गांव की पूरी जमीन वक्फ की है। इस बारे में 25 अगस्त 1989 को राज्य के राजपत्र में घोषणा किए जाने का भी शफी ने दावा किया है। वक्फ बोर्ड में जमीन को 300 साल पुराना और 331वें नंबर पर दिखाया गया है। वहीं, सरपंच कोकिला बाई और पंचायत सचिव देवराज सिंह सिसोदिया ने अखबार को बताया कि ये सरकारी जमीन है। इससे पहले मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मखनी गांव में वक्फ बोर्ड ने सात परिवारों की संपत्ति को अपना बताया था। जबकि, बिहार में वक्फ बोर्ड ने पूरे गांव को अपना दिखाया था। तमिलनाडु में भी एक प्राचीन मंदिर वाले गांव को वक्फ बोर्ड ने अपना बता दिया था।
The post Madhya Pradesh Waqf Board Declares Whole Village its Property: मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड का गजब कारनामा, खंडवा के एक गांव को ही बताया अपना! appeared first on News Room Post.
You may also like

PM नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर आज, आंदोलन कर रहे लोगों ने खून से लिखा पत्र भेजा, ये है मांग

90 दिन का अल्टीमेटम... तकनीकी खराबी से 800 उड़ानों में देरी पर सरकार सख्त, एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिए जारी किए ये निर्देश

गुजरात एटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

देश में नाक कटवाने के बाद बच्चों को मिल गई 'इज्जत'की थाली! पूर्व मंत्री और एसडीएम ने साथ बैठकर खाया खाना

आप भीˈ घर पर करते हैं शुगर चेक तो जान लें ग्लूकोमीटर से ये 5 गलतियां दिखाती हैं गलत रीडिंग﹒




