अमृतसर। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को गिरफ्तार किया है। अमृतसर ग्रामीण के एसपी मनिंदर सिंह के मुताबिक पंजाब के सीएम भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव ने हर देशविरोधी तत्व के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एसपी के मुताबिक खुफिया जानकारी मिली थी कि पलक शेर मसीह और सूरज मसीह पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। अमृतसर ग्रामीण एसपी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई दोनों को छोटी जानकारी देने के लिए 5000 रुपए और बड़ी जानकारी देने के लिए 10000 रुपए देती थी।
एसपी ने बताया कि इनको आईएसआई के संपर्क में हरप्रीत नाम का ड्रग्स कारोबारी लाया। वो अमृतसर जेल में है। एसपी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी जासूसों की निशानदेही पर आरडीएक्स और हथियार बरामद किए हैं। अमृतसर ग्रामीण के एसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि पलक शेर मसीह और सूरज मसीह पाकिस्तान को सेना की गतिविधियों की जानकारी दे रहे थे। वे दुश्मन की योजना को मजबूत करने में लगे थे। जानकारी मिलने के बाद तत्काल दोनों को पकड़ा गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। अमृतसर पुलिस अब इन दोनों का आईएसआई से संपर्क कराने वाले हरप्रीत के खिलाफ कोर्ट से रिमांड वॉरंट जारी करा पूछताछ करने वाले हैं। बता दें कि बीत दिनों भी एक पाकिस्तानी जासूस राजस्थान से पकड़ा जा चुका है।
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं। पाकिस्तान पर भारतीय सेना अगर कोई सैन्य कार्रवाई करती है, तो पंजाब बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। पंजाब से पाकिस्तान की सीमा मिलती है। पहले के युद्धों में भी पाकिस्तान और भारत की सेनाओं के बीच पंजाब सीमा पर मुकाबला हो चुका है। ऐसे में दुश्मन के जासूस अगर यहां सक्रिय होते हैं, तो इससे भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को मिल जाएगी और इससे सैन्य कार्रवाई में बड़ी बाधा आ सकती है। वहीं, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने भी कहा है कि पंजाब पुलिस हमेशा भारतीय सेना के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और देश के दुश्मनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
The post appeared first on .
You may also like
IPL 2025: आंद्रे रसेल की तूफानी पारी रही KKR vs RR मैच का प्ले ऑफ द डे
शेयर मार्केट का दूसरा राकेश झुनझुनवाला है ये1 वीं पास लड़का. बना 100 करोड़ का मालिक 〥
हूतियों की मिसाइल के आगे अमेरिका और इजरायल का ब्रह्मास्त्र, एरो और थाड सिस्टम नहीं रोक पाए हमला
दीघा जगन्नाथ मंदिर की पवित्रता के साथ कोई समझौता किया गया है तो जांच होनी चाहिए : शांतनु ठाकुर
फेकन शाह: एक ऐसे दर्जी की सक्सेस स्टोरी, जिसने बिना आंखों के जीत ली दुनिया... हर महीने हजारों की कमाई