नई दिल्ली। यूं तो क्रिकेट खेलने वाली तमाम टीमें हैं, लेकिन इस खेल में असल मुकाबला पुराने प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच ही माना जाता है। भारत और पाकिस्तान की टीमें जब क्रिकेट खेलती हैं, तो पूरी दुनिया में करोड़ों लोग मैच देखते हैं। बीते दिनों ही भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में एशिया कप 2025 के मुकाबले हुए। अमेरिका के लॉस एंजेलेस में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया है और उम्मीद ये जताई जा रही कि यहां भी भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक संघर्ष होगा। हालांकि, आईसीसी के ताजा क्वालिफिकेशन नियम ओलंपिक में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में बड़ी बाधा बन सकते हैं।
दुबई में आईसीसी की हाल में हुई बैठक में ये तय किया गया कि लॉस एंजेलेस ओलंपिक में पुरुष और महिलाओं की सिर्फ 6-6 टीम ही हिस्सा लेंगी। इन टीमों का चुनाव टी20 रैंकिंग पर नहीं होगा। बल्कि हर महाद्वीप से एक टीम ओलंपिक में हिस्सा लेगी। छठी टीम ग्लोबल क्वॉलिफायर से तय की जाएगी। आईसीसी के इस नियम से एशिया से बस एक ही क्रिकेट टीम लॉस एंजेलेस ओलंपिक में खेलेगी। अभी के आंकड़ों के मुताबिक भारत ही एशिया से अकेली टीम हो सकती है। ऐसे में पाकिस्तान को ओलंपिक क्रिकेट में खेलने के लिए ग्लोबल क्वॉलिफायर बनना होगा। या फिर उसे तभी मौका मिल सकता है, जब आईसीसी एशिया से दो टीमों को मंजूरी दे।

आईसीसी ने तय किया है कि लॉस एंजेलेस ओलंपिक में 28 मैच ही होंगे। ये मैच 12 जुलाई से चलेंगे। ये सभी मैच टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। पाकिस्तान अभी टी20 की टॉप थ्री रैंकिंग में भी नहीं है। ऐसे में लॉस एंजेलेस ओलंपिक में पाकिस्तान का खेलना खटाई में पड़ सकता है। आईसीसी के नियम के तहत अभी देखें, तो एशिया से भारत, यूरोप से इंग्लैंड, ओशनिया से ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका महाद्वीप से साउथ अफ्रीका, ओलंपिक का होस्ट देश होने के नाते अमेरिका और ग्लोबल क्वालिफायर से एक टीम के लॉस एंजेलेस ओलंपिक 2028 में खेलने के आसार हैं। ऐसे में पाकिस्तान को ओलंपिक में क्रिकेट खेलने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ सकता है। क्योंकि ग्लोबल क्वॉलिफायर के जरिए चुने जाने के लिए वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नीदरलैंड वगैरा की टीमें भी ताल ठोकेंगी।
The post India-Pakistan Cricket In Los Angeles Olympic 2028: लॉस एंजेलेस ओलंपिक में पाकिस्तान और भारत के मुकाबले पर संशय, आईसीसी का नया नियम बन सकता है बड़ी बाधा appeared first on News Room Post.
You may also like

यूपी में राशन कार्ड वालों के लिए धमाकेदार खबर! इस तारीख तक मिलेगा नवंबर का फ्री राशन

Retail Inflation: आंखें रह जाएंगी फटी की फटी, कई सालों का टूट जाएगा रिकॉर्ड, आखिर ऐसा भी क्या होने वाला है?

रांची के बुढ़मू में प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर की गला रेतकर हत्या, ग्रामीणों ने एक आरोपी को दबोचा

फार्म हाउसˈ में चल रहा था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक﹒

30 से ऊपर एवरेज देती हैं ये 5 CNG कारें, कीमत भी है बहुत कम




