दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल से एक और बीजेपी सांसद पर हमले की खबर है। पश्चिम बंगाल से सांसद राजू बिस्ता ने आरोप लगाया है कि शनिवार शाम को जब वो दार्जिलिंग के मसधुरा इलाके से गुजर रहे थे, तो उनके काफिले पर हमला किया गया। जोरेबंगलो थाने में राजू बिस्ता के काफिले पर हमले की शिकायत दर्ज कराई गई है। दार्जिलिंग के एक पुलिस अफसर के मुताबिक एक पत्थर उस वाहन पर लगा, जिसमें राजू बिस्ता के करीबी सहयोगी और बीजेपी कार्यकर्ता संजीव लामा बैठे थे। राजू बिस्ता ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि उनके काफिले पर सुखिया पोखरी के पास मसधुरा में अज्ञात बदमाशों ने हमला किया।
In Masdhura, near Sukhia Pokhari today, my convoy was attacked by unknown miscreants. Though those cowards had attacked me, the force of the attack fell on the vehicle immediately behind mine. The timing of the attack, following the announcement of an Interlocutor for our region,… pic.twitter.com/Ow8kkQm9P6
— Raju Bista (@RajuBistaBJP) October 18, 2025
राजू बिस्ता ने पोस्ट में लिखा है कि कायरों ने मुझे निशाना बनाया था, लेकिन हमले का असर मेरे ठीक पीछे वाली गाड़ी पर हुआ। बीजेपी सांसद ने लिखा कि हमारे इलाके के लिए एक वार्ताकार की घोषणा के बाद हमला काफी संदिग्ध है। राजू बिस्ता ने आरोप लगाया है कि ये हमला क्षेत्र में शांति भंग करने की साजिश की ओर इशारा करता है। बीजेपी सांसद ने ममता बनर्जी की टीएमसी की ओर इशारा करते हुए लिखा है कि अगर कोलकाता के वफादार लोग सोचते हैं कि हम ऐसे हमलों से घबरा जाएंगे, तो वे गलत हैं। राजू बिस्ता ने लिखा कि वो डरे हुए नहीं हैं और ऐसे हमले हौसले बुलंद करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि शांति भंग करने वालों की नापाक कोशिश को कामयाब नहीं होने देंगे।
कुछ दिन पहले उत्तर बंगाल में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमला किया गया था।पिछले दिनों ही उत्तरी बंगाल में आपदा पीड़ितों की मदद करने गए बीजेपी के एक और सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमला किया गया था। खगेन मुर्मू पर हमला कितना खतरनाक था, ये इसी से पता चलता है कि उनके चेहरे की एक हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी। उस मामले में पुलिस ने 8 लोगों पर केस दर्ज किया था। सीएम ममता बनर्जी भी खगेन मुर्मू से मिलने और हालचाल पूछने गई थीं। उस मामले में भी बीजेपी ने ममता बनर्जी की टीएमसी के लोगों पर ही हमले का आरोप लगाया था।
The post Another BJP MP Allege Attack: पश्चिम बंगाल में अब बीजेपी सांसद राजू बिस्ता पर हमला, कुछ दिन पहले खगेन मुर्मू पर जानलेवा अटैक हुआ था appeared first on News Room Post.
You may also like
श्रेयस अय्यर की कमजोरी बनी सिरदर्द... गौतम गंभीर ने पकड़ लिया माथा, ड्रेसिंग रूम में आगबबूला हो गए कोच
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा की सफाई
धनतेरस और दीपावली पर बाजारों में बढ़ी रौनक जमकर हुई खरीदारी गाड़ियों सोने चांदी और बर्तनों की जमकर हुई खरीदारी
बंगाल में हर तरफ हिंसा, टीएमसी बल प्रयोग से जीतना चाहती है चुनाव : दिलीप घोष
एनडीए के 'पांचों पांडव' एकजुट, 'कौरव' की सेना महागठबंधन में 'सिर फुटव्वल': दिलीप जायसवाल