नई दिल्ली। सोने और चांदी के भाव में नरमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बावजूद बुधवार को सोने के भाव में ज्यादा उछाल नहीं आई। दिल्ली में 22 कैरेट सोना 88810 रुपए प्रति ग्राम की दर पर रहा। वहीं, 24 कैरेट सोना 96880 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिका। दिल्ली में 18 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 72660 रुपए देखा गया। चेन्नई में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 99000 रुपए दर्ज हुआ। यहां 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 90750 रुपए रहने की खबर है। चेन्नई में 18 कैरेट सोने की कीमत 74550 रुपए रही।
चांदी की बात करें, तो इसकी वायदा कीमत 96760 रुपए प्रति किलोग्राम रही। चांदी का ये भाव मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर रहा। सोना और चांदी के भाव में पिछले दिनों बहुत तेजी दिखाई दी थी। 24 कैरेट सोना तब जीएसटी मिलाकर 1 लाख की कीमत को पार कर गया था। अमेरिका और यूरोप में मंदी की आशंका और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन समेत तमाम देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को इसकी वजह बताया जा रहा था। फिलहाल मंदी की आशंका खत्म हो गई है। ट्रंप ने भी रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिन के लिए रोक दिया है। अगर अमेरिका का फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कमी करता है, तो सोने और चांदी की कीमत और नीचे आने के आसार बन सकते हैं।
सोने और चांदी की कीमत बढ़ने का सिलसिला 2022 में उस वक्त से शुरू हुआ, जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया। वहीं, हमास के खिलाफ इजरायल की सैन्य कार्रवाई और दुनियाभर में महंगाई के बोलबाले से भी सोना और चांदी के भाव ऊपर उठने शुरू हुए। भारत और चीन समेत तमाम देशों के केंद्रीय बैंकों ने भी बीते एक साल में बड़ी मात्रा में सोना खरीदा है। इसकी वजह से भी पीली धातु के दाम बढ़ गए। बीते दिनों सोशल मीडिया पर इन अटकलों ने भी जोर पकड़ा था कि 24 कैरेट सोने की कीमत एक बार फिर 50000 रुपए प्रति 10 ग्राम आ सकती है। हालांकि, सराफा बाजार के जानकारों के मुताबिक ऐसा नहीं होगा।
The post appeared first on .
You may also like
नोएडा : मॉक ड्रिल में हवाई हमले से निपटने के सिखाए गए गुर, कमांडो ने संभाला मोर्चा
दिल्ली में आज रात ब्लैकआउट, इस समय गुल रहेगी बिजली, मॉक ड्रिल के तहत लिया गया बड़ा फैसला
पहली बार अंतरिक्ष से मोबाइल कॉल होगा मुमकिन, ISRO अमेरिकी सैटेलाइट लॉन्च कर रचेगा इतिहास ˠ
बिहार चुनाव से पहले 'आंकड़ों के बाजीगर' बने निशांत, पिता नीतीश के लिए जनता के सामने रख दी सारी बात
पाकिस्तान के बदले सुर, रक्षा मंत्री बोले- नहीं करेंगे पलटवार!