नई दिल्ली। बिहार में तस्करी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। पुलिस ने यहां शराब तस्करी के एक मामले में एक घोड़े को पकड़ा है। बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र का यह मामला है। दरअसल शराब तस्कर घोड़े पर शराब लादकर ले जा रहा था तभी पुलिस उसे पकड़ने पहुंच गई। तस्कर किसी तरह बचकर भाग निकला, मगर घोड़ा और उसकी पीठ पर लगी शराब पुलिस ने बरामद कर ली। फिलहाल घोड़े को नौतन थाने के बाहर बांध दिया गया है और शराब तस्कर की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
#WATCH | Bettiah, Bihar: In the West Champaran district of Bihar, the police have seized a horse that was being used to smuggle liquor and recovered about 50 litres of alcohol loaded on the horse.
— ANI (@ANI) May 28, 2025
Rajesh Kumar, SHO Nautan PS says "During a raid yesterday, we recovered 49.95… pic.twitter.com/NcTcaMFers
नौतन थाने के थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी घोड़े के जरिए शराब तस्करी की जा रही है। पुलिस जब तस्कर को पकड़ने पहुंची तो वो भाग गया। पुलिस को घोड़े के साथ चार कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई है। उधर, पुलिस के द्वारा घोड़े को पकड़े जाने की चर्चा आस पास के क्षेत्र में हो रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस घोड़े का असली मालिक कौन है? क्या ये घोड़ा शराब तस्कर का है? या सिर्फ शराब की तस्करी के लिए घोड़े का इस्तेमाल हो रहा था। साथ ही पुलिस यह तफ्तीश भी कर रही है कि विदेशी शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसकी डिलीवरी कहां होनी थी?
आपको बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले घोषणा की थी कि अगर उनकी सरकार बनी तो वो बिहार में शराब बैन कर देंगे। सरकार के द्वारा शराबबंदी के फैसले के बाद से वहां तस्कर सक्रिय हो गए हैं। पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बावजूद शराब तस्कर किसी ना किसी तरह से बिहार में शराब को पहुंचाते हैं। कई बार पुलिस बिहार से शराब की बड़ी खेप पकड़ चुकी है और कई तस्करों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
The post appeared first on .
You may also like
ट्रंप की टैरिफ योजना पर अमेरिकी अदालत का ब्रेक, 'जूनटीन्थ' निर्णय टला
जोधाबाई और अकबर का विवाह हुआ ही नहीं था यह कहना ऐतिहासिक झूठ है, राज्यपाल बागड़े का सनसनीखेज खुलासा
केसी त्यागी क्यों बोले- जयराम रमेश कांग्रेस पार्टी के विनाश पर आमादा हैं
PBKS vs RCB Qualifier 1: आरसीबी की कमाल की गेंदबाजी के खिलाफ सिर्फ 101 रनों पर सिमटी पंजाब किंग्स
Stocks to Watch: इस डिफेंस पीएसयू समेत ये 3 स्टॉक शुक्रवार को रहेंगे एक्शन में, जानें आख़िर क्या है कारण?