रांची। तमाम राज्यों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को खत्म करने का जोरदार अभियान छेड़ा हुआ है। अब झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों ने रविवार तड़के एनकाउंटर में 10 लाख के इनामी नक्सली अमित हांसदा उर्फ अपटन को ढेर करने में सफलता पाई है। जानकारी के मुताबिक गोईलकेरा के रेलापराल गांव के पास बुरजूवा पहाड़ी पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच एनकाउंटर हुआ। चाईबासा एसपी को जानकारी मिली थी कि बुरजूवा पहाड़ी पर कई नक्सली छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस, कोबरा कमांडो और सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके को घेरा। जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की। जिसमें 10 लाख का इनामी अपटन मारा गया।
Chaibasa, Jharkhand | A hardcore naxal was killed in an encounter with security forces comprising the district police and the COBRA battalion in Chaibasa. Weapons, including an SLR rifle, have been recovered. Operation is underway: Michaelraj S, Spokesperson Jharkhand Police and…
— ANI (@ANI) September 7, 2025
अमित हांसदा उर्फ अपटन नक्सल जोनल कमेटी का सदस्य था। उसके पास से एसएलआर रायफल और कई अन्य हथियार मिले हैं। एनकाउंटर के दौरान मौके से कई नक्सली भाग निकले। पुलिस और केंद्रीय बलों के जवान इनकी तलाश कर रहे हैं। इससे पहले सुरक्षाबलों के जवानों ने छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में तमाम बड़े नक्सली नेताओं को मार गिराने में भी सफलता हासिल की है। सुरक्षाबलों की कार्रवाई तेज होने के कारण तमाम इनामी नक्सलियों ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में सरेंडर भी किया है। पहले बारिश के मौसम में नक्सल विरोधी अभियान बंद रहता था। इस साल भारी बारिश के बीच भी सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ जोरदार अभियान जारी रखा है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कई बार ये कह चुके हैं कि साल 2026 के मार्च तक देश से नक्सल समस्या को खत्म कर दिया जाएगा। उनके निर्देश पर ही नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और तेज किया गया है। अमित शाह ने ये भी कहा है कि नक्सलियों के मारे जाने से किसी को खुशी नहीं होती। उन्होंने नक्सलियों का आह्वान भी किया है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में शामिल हों। सुरक्षाबलों की सख्त कार्रवाई का ही नतीजा है कि देश में नक्सलवाद प्रभावित जिलों की संख्या भी 38 से घटकर 6 तक आ चुकी है। नक्सलियों को अब स्थानीय लोगों और आदिवासियों का समर्थन भी नहीं मिलता। इसकी बड़ी वजह ये है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में केंद्र और राज्य सरकारों ने विकास किया है। जिसकी वजह से नक्सली अब भोले-भाले ग्रामीणों को बरगला नही पाते।
The post Naxal Killed In Jharkhand: झारखंड में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 10 लाख का इनामी नक्सली अमित हांसदा उर्फ अपटन ढेर appeared first on News Room Post.
You may also like
ट्रक ने बाइक सवार मां -बेटे काे मारी टक्कर, मां की मौत
टेस्ट में परखी गई स्पोर्ट्स स्किल, 10 सितंबर से मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण
मनुष्य स्थाई सुख शांति की चाह में भटक रहा है : प्रो ईवी गिरीश
रामगढ़वा में कई अवैध हथियार बरामद,एक महिला गिरफ्तार
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कम्पनी के अधिकारी से 1.97 करोड़ की ठगी