तियानजिन। पीएम नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने चीन के तियानजिन में हैं। पीएम मोदी ने रविवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से करीब एक घंटे बैठक की थी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भी तियानजिन पहुंचे हैं। अब चीन से वो तस्वीर सामने आई है, जो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नींद उड़ा सकती है। ताजा तस्वीरों और वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को बातचीत करते देखा जा सकता है। इन फोटो में पीएम मोदी और पुतिन की भाव-भंगिमा अलग ही लग रही है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrived at the venue of the Shanghai Cooperation Council (SCO) Summit in Tianjin, China.
— ANI (@ANI) September 1, 2025
PM Modi also had a candid interaction with Russian President Vladimir Putin and Chinese President Xi Jinping.
(Source: DD News) pic.twitter.com/qO6zEcDId5
पीएम मोदी का चीन दौरा इस वजह से बहुत अहम है, क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से कच्चा तेल खरीद यूक्रेन युद्ध में पुतिन के देश की मदद का भारत पर आरोप लगाया है। ट्रंप ने भारत पर ये आरोप लगाते हुए अतिरिक्त 25 फीसदी का टैरिफ थोपा है। चीन पहले ही भारत पर लगाए गए टैरिफ को गलत बता चुका है। वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भी चीन पहुंचने से पहले न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को दिए इंटरव्यू में आर्थिक तौर पर परेशान किए जाने की निंदा की थी। अब जिनपिंग और पुतिन से पीएम मोदी की बैठक से ही तय होगा कि डोनाल्ड ट्रंप की ओर से थोपे गए टैरिफ के मसले पर भारत आगे किस तरह का कदम उठाने वाला है। ऐसे में पीएम मोदी, जिनपिंग और पुतिन की इस मुलाकात की तस्वीर सामने आना कई संकेत दे रहा है।
भारत ने साफ कहा है कि वो अमेरिका के दबाव में नहीं आएगा और अपने 140 करोड़ नागरिकों की ऊर्जा सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देगा। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी लगातार कह चुके हैं कि जहां से सस्ता कच्चा तेल मिलेगा, भारत वहीं से खरीदेगा। साथ ही पीएम मोदी ये भी लगातार कहते रहे हैं कि ये युद्ध का दौर नहीं है। उन्होंने ये भी कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच शांति स्थापना के लिए भारत सभी संभव कदम उठाएगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की खुद पीएम मोदी के इस रुख की तारीफ कर चुके हैं, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप और उनके सलाहकार आए दिन भारत को धमकी देने से बाज नहीं आ रहे।
The post PM Modi Talks With Jinping And Putin: पीएम मोदी, जिनपिंग और पुतिन की ये फोटो उड़ाएगी डोनाल्ड ट्रंप की नींद!, टैरिफ की काट निकलने का मिल रहा संकेत appeared first on News Room Post.
You may also like
Pitra Pakshu- क्या आपको पता है पहले दिन किन लोगों का श्राद्ध किया जाता हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में
खतरनाक` से खतरनाक भांग का नशा भी चुटकियों में उतर जाएगा बस चाहिए एक अखबार और पानी का गिलास
राजगढ़ः एक युवक की नदी में डूबने और दूसरे की जहर खाने से मौत, जांच शुरु
हिंदू धर्म और उसकी परंपराओं का नेतृत्व करने के लिए आरएसएस से बेहतर कोई संगठन नहीं – अफजाल अंसारी
तालिबान ने बताया, अफ़ग़ानिस्तान में भूंकप से 610 लोगों की मौत