नई दिल्ली। दुनिया की जानी मानी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अमेरिका को लेकर जारी अपनी हालिया रिपोर्ट में जो दावा किया है उसे सुनकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टेंशन में आ जाएंगे। मूडीज के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनिया के कई देशों पर जो टैरिफ थोप है उनकी इसी टैरिफ नीति का अब दुष्प्रभाव सामने आ रहा है। अमेरिका जो दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है वो मंदी की कगार पर है। डोनाल्ड ट्रंप एक तरफ तो ‘अमेरिकन फर्स्ट’ का नारा दे रहे हैं और ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ की बात कर रहे हैं वहीं मूडीज के मुख्य अर्थशास्त्री मार्क जैंडी ने उनके इस दावे पर सवाल खड़े करते हुए सच्चाई सामने रख दी है।
मूडीज के मुख्य अर्थशास्त्री मार्क जैंडी ने न्यूज़वीक को दिए एक इंटरव्यू में कहा है अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर जो आशंका कई महीने पहले जताई गई थी वो अब धीरे धीरे हकीकत में बदलती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका मौजूदा समय में मंदी की दहलीज पर खड़ा है और साथ ही इस बात की भी संभावना है कि मौजूदा वर्ष 2025 के अंत तक अमेरिका की अर्थव्यवस्था भारी मंदी की चपेट में आ सकती है। आपको बता दें कि मूडी के अर्थशास्त्री मार्क जैंडी ने ही साल 2008 के वित्तीय संकट का बिलकुल सही पूर्वानुमान लगाया था।
मूडीज की यह रिपोर्ट न सिर्फ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बल्कि हर अमेरिकी के लिए बुरी खबर की तरह है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से दूसरी बार सत्ता संभाली है वो एक के बाद एक ऐसे कई फैसले ले चुके हैं जिसके लिए खुद उन्हीं के देश में उनको आलोचना झेलनी पड़ रही है। टैरिफ थोपे जाने को लेकर भारत और अन्य कई देशों से अमेरिका के संबंध अब पहले जैसे नहीं रह गए हैं। व्यापारिक दृष्टिकोण से ट्रंप भले ही अन्य देशों पर टैरिफ लगाने को अमेरिका के हित में बता रहे हैं मगर सही मायने में अमेरिका को इससे नुकसान है।
The post Moody’s Report On US Economy : मंदी की कगार पर पहुंचा अमेरिका, मूडीज ने किया दावा, डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ जाएगी टेंशन appeared first on News Room Post.
You may also like
घाटशिला उपचुनाव के लिए भाजपा ने बाबूलाल, अन्नपूर्णा और चंपाई सहित 40 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक
उपराज्यपाल सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की 36वीं बैठक की अध्यक्षता की
झारखंड पुलिस नियम कानून को ठेंगा दिखाकर कर रही काम: बाबूलाल
दिवाली-छठ को लेकर डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, विधि-व्यवस्था और शांति बनाये रखने का निर्देश
आयुर्वेदिक उपाय से पेट की गैस से तुरंत राहत कैसे पाएं