इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के सतारा जिले में महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में भाजपा को निशाने पर लिया। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस नेता ने कहा डॉक्टर की हत्या को संस्थागत हत्या बताया है। उन्होंने रविवार को कहा कि उसकी मौत भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार की अमानवीय और असंवेदनशील प्रकृति को उजागर करती है।
क्या हुआ था
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड जिले की रहने वाली सरकारी अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सक का शव गुरुवार रात फलटण कस्बे के होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला था। अपनी हथेली पर लिखे सुसाइड नोट में डॉक्टर ने आरोप लगाया कि पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल बडने ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया। सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बांकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था।
क्या बोले राहुल गांधी
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने कहा कि सातारा में बलात्कार और उत्पीड़न से तंग आकर डॉक्टर की ओर से आत्महत्या किए जाने का मामला किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘एक होनहार चिकित्सक बेटी, जो दूसरों का दर्द मिटाने की आकांक्षा रखती थी। भ्रष्ट सत्ता और तंत्र में बैठे अपराधियों की प्रताड़ना का शिकार बन गई। राहुल ने गांधी ने लिखा, ‘जिसे अपराधियों से जनता की रक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी, उसी ने इस मासूम के खिलाफ सबसे घिनौना अपराध किया, उसके साथ बलात्कार और उसका शोषण किया।
pc- ndtv.in
You may also like

किम और ट्रंप की मुलाकात के लिए एपीईसी का मंच एक अच्छा मौका है : दक्षिण कोरिया

केरल: पीएम श्री विवाद पर सीपीआई की सीएम विजयन से मुलाकात, पार्टी बोली, ' बातचीत अच्छी रही, लेकिन मामला सुलझा नहीं'

इन दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसे अधिक आते हैं हार्ट` अटैक के मामले आप आज से ही हो जाएं सावधान

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने अप्रैल-सितंबर छमाही में दर्ज की मजबूत ग्रोथ, एडजस्टेड पीएटी 42 प्रतिशत बढ़ा

भारत के 'दुश्मन' जाकिर नाइक का स्वागत करने को बांग्लादेश तैयार, आखिर वहां चल क्या रहा है?





