इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से मानसून की विदाई हो चुकी हैं, लेकिन प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। मंगलवार को जयपुर में शाम को जोरदार बारिश देखने को मिली। बताया जा रहा हैं की प्रदेश में जारी बारिश का दौर अभी 2 से 3 दिन ऐसे ही चलेगा। पिछले 24 घंटों में जयपुर, सीकर, झुंझुनू, धौलपुर, जिलों में 2 से 3 घंटों बारिश हुई, इस बार राजस्थान में दशहरे के पर्व पर भी बरसात का असर रहेगा।
क्या कह रहा मौसम विभाग
मौसम विशेषज्ञों की माने तो राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की 5-8 अक्टूबर को सक्रिय होने की संभावना है, जिसके असर से प्रदेश में फिर से बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं और अगले 7 दिन राजस्थान में कहीं भारी तो कहीं तूफानी बारिश की संभावना रहेगी, मौसम विज्ञान केन्द्र अनुसार राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से ही बारिश हो रही हैं।
तापमान में आई गिरावट
राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद शुरू हुई बारिश से प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है। राजस्थान में पिछले 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में परिवर्तन हुआ हैं, जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली हैं, आज 2 अक्टूबर को राजधानी जयपुर सहित प्रमुख शहरों की बात करें तो आज जयपुर का तापमान 25 डिग्री तक रहेगा, इसके अलावा जोधपुर का तापमान 26.8 उदयपुर का तापमान 23.6, कोटा का तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है।
pc- jagran
You may also like
भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में आशावादी होने के साथ जोखिमों के प्रति सचेत बनी हुई : रिपोर्ट
भारत बनाम वेस्टइंडीज : क्रीज पर टिके जुरेल-जडेजा, टी-ब्रेक तक भारत के पास शानदार बढ़त
ड्राफ्ट नियमों के तहत खेल मंत्रालय के अधीन आया 'ई-स्पोर्ट्स'
job news 2025: असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए निकली हैं भर्ती, करें इस तारीख तक आवेदन
Beauty Tips: बढ़ जाएगी की चेहरे की चमक, दाग-धब्बे हो जाएंगे दूर, कर लें ये घरेलू उपाय