इंटरनेट डेस्क। फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी के सीजफायर के अगले दिन जयपुर में पाकिस्तानी गाने पर डांस कर उसका वीडियो अपलोड किए जाने के मामले में कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि इससे गलत संदेश गया है। देश की सेना जब पाकिस्तान के खिलाफ लड़ रही थी तो बीजेपी की सांसद पाकिस्तानी गाने पर डांस कर रही थी।

आगे क्या बोले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, बीजेपी सांसद कंगना की वजह से हमारी किरकिरी और बदनामी हो रही है, लेकिन वह बीजेपी की रोल मॉडल और आइडियल हैं, इसलिए बीजेपी को इस पर जवाब देना चाहिए, उनके मुताबिक कंगना ने फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल तो किया, लेकिन उनकी थोड़ी आदतें भी अपना लेती तो ऐसे डांस की जरूरत नहीं पड़ती।

देश की आइडियल तो आयरन लेडी इंदिरा गांधी हैं
पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, कंगना रनौत किसी के काबू में नहीं आतीं, यह बीजेपी को भी अच्छे से पता है कि वह उनके काबू में आने वाली नहीं हैं कंगना रनौत देश को रिप्रेजेंट नहीं कर रही हैं और न ही वह देश की आइडियल है, देश की आइडियल तो आयरन लेडी इंदिरा गांधी है। उनका कहना है, सीजफायर के अगले दिन डांस करना कहीं ट्रंप के दबाव पर मुहर तो नहीं है।
pc- ndtv raj,siasat.com,jansatta
You may also like
कल अररिया में रहेंगे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
Tiger Attack: केरल में मलप्पुरम में बाघ ने हमला कर व्यक्ति को मार डाला, 200 मीटर तक जंगल में घसीट ले गया बॉडी
राजस्थान में 1300 फीट की ऊँचाई पर स्थित है मां का चमत्कारी मंदिर, इन्ही के आशीष से पृथ्वीराज चौहान ने गौरी को 17 बार चटाई थी धूल
Tral Encounter: आतंकवादियों को जब सेना ने घेरा तो चूहे की तरह छिपने लगे, ड्रोन में सबकुछ हुआ कैद-वीडियो
शाबाश! जम्मू कश्मीर पहुंच कर आर्मी चीफ ने बढ़ाया सैनिकों का हौसला, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना