इंटरनेट डेस्क। राजपूत राजा राणा सांगा को लेकर सपा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी पर विरोध अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर राणा सांगा को भारतीय स्वभिमान और शौर्य का प्रतीक करार दिया, उनके इस पोस्ट से राजपूत समुदाय के लोगों के विरोध को बल मिला है।
राजस्थान के सीएम भजललाल शर्मा ने एक्स पर कहा, राणा सांगा राष्ट्र नायक, भारतीय स्वाभिमान व शौर्य के अप्रतिम प्रतीक हैं, वह मेवाड़ के गौरव हैं, उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) की जयंती पर उन्हें कोटिश नमन भी किया।
क्या कहा था सपा सांसद ने?
दरअसल, राणा सांगा को लेकर विवाद उस समय शुरू हुआ जब सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को संसद में कहा था, राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत आने का न्योता दिया था, अगर भारतीय मुसलमानों को बाबर का वंशज बताया जाता है तो इसी तरह दूसरे समुदायों को भी राणा सांगा जैसे गद्दार के वंशज के तौर पर देखा जा सकता है, तब से ही विरोध हो रहा है।
pc- mttvindia.com
You may also like
डायबिटीज के मरीजों के लिए जौ घास: ब्लड शुगर नियंत्रण का प्राकृतिक उपाय
बिहार में रिटायरमेंट के अगले दिन शिक्षक की नई नौकरी: शिक्षा विभाग में हड़कंप
आपकी ये 4 खराब आदतें दिमाग को कमजोर बनाती हैं, आज ही सावधान रहें!
खंडवा में बालिकाओं के अपहरण का प्रयास, पुलिस ने शुरू की जांच
आंखों और कानों की देखभाल के लिए सरल आयुर्वेदिक उपाय