इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव फॉर्म में नजर आ रहे हैं। गुजरात के खिलाफ मुकाबले में भी सूर्या ने 35 रन की धुआंधार पारी खेली। हालांकि मुंबई मैच हार गई। वहीं लगातार 12वें मैच में उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया है जो आईपीएल के इतिहास में नहीं हुआ। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव टॉप पर काबिज हैं।
गुजरात के खिलाफ सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई और मुंबई की टीम लड़ाई में लौटी, हालांकि, स्काई 35 पर अपना विकेट गंवा बैठे जबकि जैक्स ने 53 रन की पारी खेली। इन पारियों के दम पर मुंबई की टीम स्कोरबोर्ड पर 155 रन लगाने में कामयाब हुई।
आईपीएल के इतिहास में सूर्यकुमार यादव ने अपने 12वें मैच में इतिहास रच दिया है। सूर्या लगातार 12 मैच में 25 या उससे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। पहले ये रिकॉर्ड आईपीएल में लगातार 10 बार इस स्कोर तक पहुंचने का रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम था जो सूर्या ने पिछले मैच में ही ध्वस्त कर दिया। उथप्पा ने आईपीएल 2014 ये कारनामा किया था. लेकिन सूर्या अपने रिकॉर्ड को हर मैच में और भी मजबूत करते दिख रहे हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
सोने से पहले मुंह में दबा लें एक हरी इलायची, सुबह तक शरीर को मिलेगा ये बड़ा लाभ ˠ
BPO में 7000 रुपए की नौकरी करने वाला युवक निकला 13 करोड़ का Taxpayer, पिछली बार PMO ने बचा' लिया था … ˠ
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि, उठाते-उठाते फूल जाएंगी आपकी सांसे,देखें तस्वीरें ˠ
बिहार में लेखपाल आईटी सहाएक के पदों पर भर्ती प्रकिया शुरु, ऐसे करे अप्लाई ˠ
तिरुपति मंदिर में भगदड़ से छह भक्तों की मौत, कई घायल