इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नियुक्तियों का दौर शुरू हो चुका हैं। राज्य वित्त आयोग के पद पर पूर्व बीजेपी अध्यक्ष तथा वसुंधरा सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। चतुर्वेदी के साथ एक पूर्व ब्यूरोक्रेट नरेश ठकराल को भी राजनीतिक नियुक्ति मिली है। वित्त विभाग में लंबे समय तक रह चुके ठकराल को राज्य वित्त आयोग में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
डेढ़ वर्ष के लिए होगा कार्यकाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राज्य वित्त आयोग का कार्यकाल एक अप्रैल 2025 से अगले डेढ़ वर्ष के लिए किया गया है। इस अवधि में यह राज्य की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करेगा। हालांकि डेढ़ वर्ष बाद भी सरकार आयोग का कार्यकाल बढ़ा सकती है। हर सरकार में आयोग के कार्यकाल की समय सीमा बढ़ाई जाती रही है।
ये होते हैं आयोग के काम
राज्य वित्त आयोग मुख्य रूप से पंचायतों के लिए ग्रांट निर्धारित करता है। इसकी सिफारिशों के आधार पर ही सरकार पंचायतों को ग्रांट जारी करती है। इसके अलावा पंचायतों में वित्तीय संसाधनों को विकसित करने के लिए टोल, शुल्क और टैक्स की दरें निर्धारित करने की सिफारिश भी कर सकता है। शहरी निकायों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने का काम भी राज्य वित्त आयोग के अधिकार क्षेत्र में आता है।
pc- DNA india
You may also like
GF का फोन था बिजी रात 2ˈ KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा
100 रोटी, 6 देसी मुर्गे, 10 लीटरˈ दूध अकेले चट कर जाता था ये पहलवान, आज तक नहीं हारी एक भी लड़ाई
कभी भी ले सकते हैं संन्यास... 10 भारतीय खिलाड़ी, जिनके लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, एक तो 8 साल से बाहर
नंदी के कान में ऐसे बोलनी चाहिएˈ अपनी मनोकामना जान लें सही तरीका तभी मिलेगा फल
इस युवक की एयरपोर्ट जाते ही किस्मतˈ चमकी रातों रात बन गया 13 करोड़ रूपये का मालिक