इंटरनेट डेस्क। देश के करोड़ों किसानों के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं में से ही एक हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इसके तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की सहायता दी जाती है, जो तीन समान किश्तों में सीधे खाते में भेजी जाती है। अब तक इस योजना की कुल 20 किस्तें जारी हो चुकी है,अब किसानों को 21वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन आपको बता दें इस बार सभी किसानों को यह किस्त नहीं मिलेगी, लेकिन उसका कारण क्या हैं यह जान लेते है।
किन किसानों को नहीं मिलेगी 21वीं किस्त?
सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त के लिए कुछ पात्रताएं तय की गई हैं, बहुत से ऐसे किसान हैं, जिन्होंने अब तक योजना में जरूरी काम नहीं करवाए हैं, जिन किसानों के आधार कार्ड लिंक नहीं हैं, बैंक खाते में गलत जानकारी दर्ज है या ई-केवाईसी पूरी नहीं की गई, उन्हें 21वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
कैसे चेक करें आपका नाम लिस्ट में है या नहीं?
किसान अपनी किस्त का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, इसके लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा, यहां Beneficiary Status सेक्शन में जाकर आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट इनमें से कोई जानकारी दर्ज करनी होगी, अगर स्टेटस में Approved लिखा हो तो आपको अगली किस्त मिलेगी, वहीं अगर स्टेटस Pending नजर आए तो समझ लीजिए आपका कोई काम अधूरा है जिस वजह से किस्त रोक दी गई है।
You may also like
मठिया में रुद्र महायज्ञ और रामलीला मंचन से गूंजा भक्ति का स्वर
देवा मेला में डॉ. रश्मि उपाध्याय के लोकगीतों की मनोहारी प्रस्तुति
फ्रांस के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मैक्रों की पेंशन सुधार योजना को 2027 तक किया स्थगित
हमास ने नवंबर 2023 में ही कर दी थी विपीन जोशी की हत्या, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
दूसरी पत्नी की मौत से आहत पति ने फांसी लगाकर दी जान, एक साथ उठे दोनों शव