इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर चल रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के धरने में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जिक्र किया और भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधा।
बेनीवाल ने शुरुआत किरोड़ी के साथ छोड़कर जाने वाली बातों से की, जो एसआई भर्ती रद्द होने क्रेडिट किसे मिलेगा? सोशल मीडिया पर वायरल 1 मिनट 16 सेकेंड की वीडियो क्लिप में बेनीवाल कह रहे हैं- मैं किरोड़ी लाल मीणा से पूछना चाहता हूं कि मैंने आपके साथ बहुत समय खराब किया, आप तो अकेले थे, पूरे राजस्थान में अकेले ही दौरे करते थे, मैं ही था जो आपको 7-8 लाख की रैली में लेकर गया, लेकिन फिर पता नहीं आपको अचानक क्या हुआ, वसुंधरा राजे ने आपके ऊपर क्या मंतर-जंतर फेंका, जो आप सीधे उनके पास चले गए।
बेनीवाल ने आगे कहा, किरोड़ी लाल मीणा अब एक ही बहाना बनाते हैं कि मैंने सारे सबूत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंप दिए हैं। सबूत तो एसओजी ने भी दिए थे, जांच तो एसओजी ने ही की थी जो कागज आपने सीएम को सौंपे हैं वो तो युवाओं ने ही आपको दिए थे।
pc- hindustan
You may also like
Government Job: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आज ही कर दें आवेदन, कल है अन्तिम तारीख
कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुआ झगड़ा! पहले पति फिर पत्नी ने लगा ली फांसी, 11 मार्च को कपल ने की थी लव मैरिज
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के सहायक कोच नियुक्त हुए बिरेन्द्र लाकड़ा
Result 2025- NTA ने JEE Main 2025 पेपर 2 के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
मॉनसून पहुंचा केरल, 10 जून तक झारखंड आने की सम्भावना