इंटरनेट डेस्क। दांत दर्द होना एक आम बात हैं और ये किसी को भी हो सकता हैं। लेकिन ये दर्द ऐसा होता हैं कि लोगों चैन छिन लेता है। अक्सर लोग दांत दर्द को नज़रअंदाज़ कर देते हैं और पेनकिलर लेने पर भरोसा करते हैं, लेकिन यह केवल अस्थायी राहत देता है, लेकिन कुछ आसान उपाय अपनाकर हम इसे दूर कर सकते है।
लौंग का तेल
लौंग में मौजूद यूजेनॉल दांत दर्द के लिए प्राकृतिक पेन रिलीवर है, प्रभावित दांत पर लौंग का तेल लगाने से तुरंत आराम मिलता है। ऐसे में आप लौंग का तेल लगा सकते है।
नमक वाले गुनगुने पानी से कुल्ला
गुनगुने पानी में नमक मिलाकर कुल्ला करने से बैक्टीरिया कम होते हैं और सूजन घटती है, यह सबसे आसान और असरदार घरेलू नुस्खा है।
लहसुन का उपयोग
लहसुन में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, लहसुन की एक कली को पीसकर दांत पर लगाने से दर्द और संक्रमण दोनों से राहत मिलती हैं।
pc- kcdentalcorner.com
You may also like
बारिश के मौसम में साँपों को रखना` है घर से दूर? तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
फिलीपींस में भूकंप से अब तक 72 लोगों की मौत
तमिलनाडु: महिषा सूरसम्हारम उत्सव के लिए कड़ी सुरक्षा, लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना
फराह खान ने बताया, 'गफूर' गाना सिर्फ एक दिन में किया शूट
वेस्टइंडीज सीरीज में उप-कप्तानी मिलने की जानकारी नहीं थी : रवींद्र जडेजा