जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। सीएम भजनलाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। दुखहर्ता-सुखकर्ता, प्रथम पूज्य श्री गणेश जी महाराज की कृपा से हम सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली का संचार हो। साथ ही यह पावन पर्व हमारे जीवन में सकारात्मकता, बंधुत्व और आध्यात्मिक उन्नति का संदेश लेकर आए, यही मंगलकामना है।
प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदेशवासियों को दी हैं। वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं। इस अवसर पर प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना करता हूं।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि आप सभी को अनंत चतुर्दशी व गणेश महोत्सव के समापन की हार्दिक मंगलकामनाएं। भगवान श्री हरि विष्णु एवं भगवान श्रीगणेश जी का आशीर्वाद हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, आरोग्य और सौभाग्य लेकर आए ऐसी में कामना करता हूं |
PC: jansatta
You may also like
मीडिया कार्यशाला में 'डिजिटल प्लेटफार्म' विषय के मुख्य वक्ता होंगे संजय मिश्रा
पूर्वी चंपारण की टीम ने रोड साइक्लिंग स्टेट चैंपियनशिप में जीते आठ गोल्ड सहित 14 मेडल
सिरसा में घग्घर नदी का तांडव, बांध टूटने से खेत जलमग्न, ग्रामीण और प्रशासन बचाव में जुटे
बिहार एसआईआर में 12वें दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड स्वीकार करे चुनाव आयोग : सुप्रीम कोर्ट
शिवालय कंस्ट्रक्शन ने सेबी के पास आईपीओ के लिए डीआरएचपी दाखिल किया