PC: saamtv
'नायक नहीं खलनायक है तू' यह गाना तो आपको याद ही होगा। यह गाना संजय दत्त' की फिल्म 'खलनायक' का है। कांग्रेस नेता ने इसी गाने की लाइन्स सुनाकर संजू बाबा पर अपना गुस्सा जाहिर किया। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गठन के 100 साल पूरे होने पर उसे शुभकामनाएं दीं। इससे एक कांग्रेस नेता नाराज हो गए और उन्होंने सीधे तौर पर अभिनेता संजय दत्त को खलनायक कह दिया।
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने संजय दत्त पर कड़ा निशाना साधा। संजय दत्त ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था। इसके साथ संजू बाबा लिखते हैं- “समर्पण, अनुशासन और राष्ट्र-निर्माण के 100 साल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर चुनौती का डटकर सामना, निस्वार्थ भाव से सेवा और पॉजिटिव सोशल चेंज के लिए अथक प्रयास करता रहा है”।
इस वीडियो में संजय दत्त ने आरएसएस की तारीफ की थी। संघ हमेशा देश के साथ खड़ा रहा है। जब भी देश में प्राकृतिक आपदाएँ आईं, संजय दत्त ने अपने पोस्ट में कहा था कि संघ देश के साथ खड़ा है। इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद कांग्रेस समर्थक संजय दत्त को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
जैसे ही ‘मुन्ना भाई’ स्टार ने RSS को विश करते हुए अपना वीडियो शेयर किया, वैसे ही कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत का पारा हाई हो गया। इसके साथ वो लिखते हैं- “नायक नहीं खलनायक है तू। अपने पिता का नालायक है तू!”
संजय दत्त के पिता सुनील दत्त कांग्रेस सांसद थे। वहीं, संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त भी कांग्रेस नेता हैं। अभिनेता संजय दत्त हमेशा चर्चा में रहते हैं। 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद वह चर्चा में आए थे। उस समय उन पर अपने घर में अवैध रूप से हथियार रखने का आरोप लगा था। इसके चलते उन्हें टाडा के तहत गिरफ्तार किया गया था। संजय दत्त आरएसएस की तारीफ करने के कारण चर्चा में आए थे। कांग्रेस समर्थक उनकी आलोचना कर रहे हैं।
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी का पसंदीदा सहजन: स्वास्थ्य लाभ और पोषण
भरत मिलाप में छलक पड़े भाव, चारों भाइयों का आलिंगन देख गूंज उठा “जय श्रीराम”
रायपुर : युवक की बेरहमी से हत्या, दो आरोपित चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार
महाराष्ट्र : गरबा विवाद में सिक्योरिटी गार्ड की चाकू मारकर हत्या, मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार
बांग्लादेश की छात्र-नेतृत्व वाली एनसीपी ने 'शापला' चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग को घेरा