जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ जिले में डीएपी लेने के लिए लाइन में लगे हुए किसानों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा है।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार आते ही प्रदेश में किसानों पर लाठीचार्ज जैसी घटनाएं सामने आने लगी हैं। हनुमानगढ़ जिले में डीएपी लेने के लिए लाइन में लगे हुए किसानों पर लाठीचार्ज निंदनीय है।
तीन बार राजस्थान के सीएम रह चुके अशोक गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार दावा करते हैं कि डीएपी एवं यूरिया की आपूर्ति पर्याप्त है तो फिर आखिर ऐसी नौबत क्यों आई कि डबल इंजन सरकार होने के बावजूद पहले यूरिया और अब डीएपी के लिए किसानों की लम्बी-लम्बी लाइनें क्यों लग रही हैं? पहले से ही परेशान इन किसानों पर लाठीचार्ज क्यों किया जा रहा है?
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बीजद सांसद सुलता देव ने की दुर्गापुर घटना की निंदा, कहा- महिलाएं आज भी असुरक्षित
चीन में दुनिया की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा प्रणाली स्थापित
देश को आईएसएसए अवॉर्ड मिलना, हर कर्मचारी के भविष्य को सुरक्षित करने के पीएम मोदी के विजन को दिखाता है : इंडस्ट्री
राहु मंदिर के जीर्णोद्धार व मास्टरप्लान को लेकर बैठक में चिंतन
आरएसएस ने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में किये विभिन्न कार्यक्रम