इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने देश की प्रीमियर शिक्षण संस्थाओं को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस संबंध में एक्स के माध्यम से बड़ी बात कही है।
राजस्थान कांग्रेस के वरष्ठि नेता टीकाराम जूली ने इन संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू ने देश में IIT, IIM जैसे संस्थानों की नींव रखी जिससे हमारा देश दुनिया के विकसित देशों जैसे ही इंजिनियर, बिजनेस प्रोफेशनल्स बना सके। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने यह सुनिश्चित किया कि देश के दलित, वंचित वर्ग के विद्यार्थी भी यहां पढ़ सकें और एक समानता
मोदी सरकार का ध्यान देश की प्रीमियर शिक्षण संस्थाओं की तरफ नहीं
टीकाराम जूली ने इस संबंध में आगे कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार का ध्यान देश की प्रीमियर शिक्षण संस्थाओं की तरफ नहीं है इसलिए 8 केन्द्रीय विश्वविद्यालय, 3 IIM, 2 IIT, 3 NIT और एक IISER में फिलहाल कोई स्थायी वाइस चांसलर या डायरेक्टर नहीं हैं एवं यह अंतरिम व्यवस्थाओं के तहत चल रहे हैं।
शिक्षण संस्थानों के साथ ऐसा खिलवाड़ देश के भविष्य के लिए उचित नहीं है
कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने इस संबंध में कहा कि शिक्षण संस्थानों के साथ ऐसा खिलवाड़ देश के भविष्य के लिए उचित नहीं है। क्या भारत में शिक्षाविदों की इतनी कमी हो गई है कि हमारे प्रीमियर संस्थानों में भी जगह खाली हैं? केन्द्र सरकार को औरंगजेब, हिन्दू, मुस्लिम जैसे मुद्दों पर जनता का ध्यान भटकाने की बजाय देश निर्माण के इन जरूरी विषयों पर काम करना चाहिए।
PC:tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Oppo K12s Officially Teased Ahead of April 22 Launch: Massive 7,000mAh Battery and Fast Charging Confirmed
शरीर को 'विटामिन डी' सिर्फ सूर्य की रोशनी से ही नहीं बल्कि इन सुपरफूड्स से भी मिल सकता
उप मुख्यमंत्री शुक्ल आज दतिया, ग्वालियर व मुरैना जिले के प्रवास पर
एक महिला की दर्दनाक कहानी: हलाला प्रथा के खिलाफ आवाज़
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में बढ़ गई हैं दोनों ईंधनों की कीमतें, जानें आज कितने में मिलेगा एक लीटर पेट्रोल