इंटरनेट डेस्क।की भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में शुरू हुए हात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों (एमजीजीएस) को चालू रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने इन स्कूलों में राजस्थान सरकार से आवश्यक शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति के निर्देश दिए जाने की भी मांग की है।
भजनलाल सरकार के इस निर्णय को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अच्छा बताया है। इस संबंध में कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।टीकाराम जूली इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार ने हमारी सरकार द्वारा शुरू किए गए महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों (एमजीजीएस) को चालू रखने का अच्छा निर्णय लिया है।
टीकाराम जूली ने इस कहा कि एमजीजीएस विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों को समय पर प्रवेश और शिक्षण मिल सके, इसके लिए आवश्यक शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति के निर्देश दिए जाने चाहिए। इन पदों के लिए इंटरव्यू तक हो चुके हैं। इनके नतीजे जारी कर पदस्थापन करना चाहिए।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
कर्नाटक में डॉक्टर बहू की हत्या के आरोप में सास-ससुर गिरफ़्तार, क्यों हैरान हैं एक्टिविस्ट और पुलिस
विकसित असम से विकसित भारत की ओर: मुख्यमंत्री सरमा
जागरूकता अभियान और तेज करने की जरूरत: मंत्री पियूष
डाक योद्धा बनें वीर फायर फाइटर, सीखे आग बुझाने की कलाएं: कर्नल विनोद
दिसंबर 2025 तक लगभग 10,000 लोको में कवच सुरक्षा प्रणाली लगाने का लक्ष्य