इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के रामपुर से अब एक तांत्रिक द्वारा दुष्कर्म करने का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। एक महिला ने तांत्रिक पर दुष्कर्म एवं अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेलिंग कर भारी भरकम रकम वसूलने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
आरोपी तांत्रिक फरार है, जिसकी पुलिस को तलाश है। पुलिस ने बताया कि तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला खुद को तांत्रिक बताने वाले गुलफाम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम मिलक खानम खुद के संपर्क में आई। तांत्रिक ने महिला को अपने जाल में फंसा लिया। वह पीड़िता को कई बार अपने घर बुलाता था। इस दौरान वह कोई नशीला पदार्थ देकर महिला को बेहोश कर देता था।
इस दौरान वह महिला का अश्लील वीडियो बनाता था। इसके बाद इन वीडियो के माध्यम से महिला को ब्लैकमेल कर लगातार दुष्कर्म करने लगा। वहीं पैसे भी ऐंठने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोपी महिला को पति को जान से मरवा देने की भी धमकी देता था।
पुलिस ने तांत्रिक गुलफाम के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज किया
पीड़िता का पति रोजगार को लेकर बाहर रहता है। इसका फायदा उठाकर तांत्रिक ने महिला के साथ ये घिनौना कृत्य किया। इससे परेशान होकर महिला ने तांत्रिक गुलफाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तांत्रिक गुलफाम के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आरोपी तांत्रिक की तलाश है।
PC:ibc24
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मप्रः मुख्यमंत्री ने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर लांच किया इंदौर पुलिस का चेटबॉट
सिंधिया ने दशहरे पर किया पवित्र शमी के पौधे का पूजन, तलवार से स्पर्श करते ही पत्तियों को लूटने दौड़े लोग
क्राइम सीन क्लीनर की चुनौतीपूर्ण जिंदगी: एक अनकही कहानी
यूपी की महिला ड्राइवर और पति की अनोखी जोड़ी, चर्चा का विषय बनी
मप्र में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी पर्व, रावण दहन के साथ जमकर हुई आतिशबाजी