इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई, बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। कुछ ही मिनटों बाद उन्हें टेस्ट कप्तान के पद से हटाए जाने की खबरें वायरल हो गईं। 38 वर्षीय रोहित शर्मा अपने करियर के दूसरे भाग में भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज थे, जिन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से 12 शतक और 18 अर्धशतक के साथ 4301 रन बनाए। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भारत की कप्तानी की और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ घरेलू सीरीज़ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में पिछली दो सीरीज़ को बचाया।
इंस्टाग्राम हैंडल पर की घोषणारोहित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी एक बयान में कहा कि सभी को नमस्कार, मैं बस यह साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।
वायरल हुआ पोस्टहिटमैन का पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया। फैंस का इसपर मिलाजुला रिएक्शन देखने को मिला। कुछ का कहना था कि बहुत जल्द ये फैसला लिया। वहीं कुछ का कहना था कि रोहित ने सही समय पर ये फैसला लिया है। इसके पीछे का कारण है कि वो अब वनडे क्रिकेट में ज्यादा वक्त दे सकेंगे। बता दें कि रोहित पहले ही टी20 क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं।
PC : Outlookhindi
You may also like
LIC: रिटायरमेंट के लिए आप भी ले सकते हैं एलआईसी की ये नई स्किम, मिलेगी इतनी पेंशन की....
चेहरे को मिनटों में निखार देती है तुलसी, बस इस तरह से लगा लें तुलसी के ये फेसपैक ˠ
सिरसा के भरोखा स्कूल में महाराणा प्रताप जयंती पर संगम स्कूल भरोखां में भव्य कार्यक्रम आयोजित
बोमन के बाद 'तन्वी द ग्रेट' में जैकी श्रॉफ की एंट्री, अनुपम ने दिखाई 'ब्रिगेडियर जोशी' की झलक
धोनी अभी भी सीएसके के अहम खिलाड़ी, उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल : संजय बांगड़