इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बांसवाड़ा से राजस्थान को कई बड़ी सौगातें दी हैं। पीएम मोदी ने राजस्थान को 1 लाख 8 हजार 468 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी हैं। इस दौरान उन्होंने 42 हजार करोड़ रुपए की लागत की 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना की नींव रखी। ये प्रदेश का दूसरा परमाणु प्रोजेक्ट है, जो ऊर्जा क्षेत्र में क्रांति लाएगा। वहीं पीएम मोदी ने आज बीकानेर में 590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना, 15.5 गीगावाट की बिजली लाइनें और 12 जिलों में 15 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया।
पीएम मोदी ने प्रदेश को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी है। इससे बीकानेर-दिल्ली कैंट और जोधपुर-दिल्ली कैंट ट्रेनें यात्रियों को सुविधा मिलेंगी। वहीं उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन भी शुरू की।
बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र दिए। उनसे उनका नौकरी का सपना पूरा हुआ है। आपको बात दें कि पीएम मोदी ने आज पूरे देश के लिए 1 लाख 22 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। उन्होंने इनके अलावा भी राजस्थान को कई सौगातें दी हैं।
PC:bhaskar, X, rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
रजत बेदी ने शाहरुख खान को बताया सबका ध्यान रखने वाला कहानीकार
कोलंबियाई राष्ट्रपति पर यूएस में 'हिंसा भड़काने' का आरोप, वीजा रद्द
भारत में हाइड्रोजन युग की हो चुकी शुरुआत, उद्योग के विशेषज्ञ भी इससे सहमत : हरदीप पुरी
डांडिया इंटरस्कूल कम्पटीशन में जज बनीं पाखी हेगड़े, कहा- 'हर प्रतिभागी मेरे लिए विजेता'
लेह में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक कर्फ्यू में दी गई ढील