खेल डेस्क। कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के बाद तिलक वर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने रविवार को फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप 2025 जीता। हालांकि पाकिस्तान के गृहमंत्री और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 ट्रॉफी नहीं ली थी। इसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए थे। इस पर बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी को जल्द से जल्द ट्रॉफी वापस करने को कहा था।
इस संबंध में अब बड़ी खबर आई है। खबर ये है मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी भारत को लौटाने के लिए तैयार हैं। हालांकि नकवी ने इसके लिए एक शर्त रखी है। खबरों के अनुसार, नकवी ने आयोजकों को बताया कि भारतीय टीम मेडल और ट्रॉफी तभी मिलेगी जब एक फॉर्मल फंक्शन रखा जाएगा, जिसमें उन्हें (मोहसिन नकवी) ये जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह भारतीय टीम को अपने हाथ से ट्रॉफी और मेडल दें।
हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंधों को देखते हुए ऐसा होना नहीं के बराबर है। इस संबंध में बीसीसीआई ने भी बोल दिया कि ये ट्रॉफी नकवी की निजी संपत्ति नहीं है, बल्कि एसीसी की है। ऐसे में वह इसे अपने पास नहीं रख सकते हैं।
PC:prabhatkhabar, espncricinfo
You may also like
दुर्गा पूजा को लेकर एसएसपी ने देर रात किया पंडालों का निरीक्षण
अक्टूबर 2025 में बैंक छुट्टियों की बौछार: 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, बनाएं पहले से प्लान!
'मुझे नोबेल नहीं मिला तो अमेरिका का अपमान', ट्रंप ने फिर किया भारत-पाक जंग का जिक्र
महानवमी पर शुभकामनाओं के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शेयर किया स्वरचित देवी आराधना का गीत
Post Office FD स्कीम: ₹1 लाख पर मिलेगा ₹44,995 का ब्याज, जानें कैसे बनेगा पैसा!