इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले को लेकर अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। लोगों में भी इस हमले के बाद से आतंकवादियों को लेकर काफी आक्रोश है लेकिन किसी निर्दोष को निशाना बनाना भी सही नहीं है। कुछ इसी तरह का मामला महाराष्ट्र के लातूर जिले से सामने आया है जहां 31 साल के व्यक्ति ने पिटाई के बाद आत्महत्या कर ली है। मृतक की पत्नी का दावा है कि एक ज्ञात व्यक्ति ने सड़क पर उसके पति की बेरहमी से पिटाई की और उसे बार-बार पाकिस्तान हो पाकिस्तान हो कह कर फटकार लगाई...
क्या बताया पत्नी नेमृतक की पत्नी समरी आमिर पठान ने बताया कि वह एक बैंक में काम करती है और घर लौटते वक्त अक्सर उसका पति उसे लेने के लिए आता। लेकिन जब मंगलवार की शाम का नहीं आया तो फिर उसने अपने पति को फोन किया। पति ने फोन तो उठा लिया लेकिन वह लगातार किसी के सामने गिड़गिड़ा रहा था कि मैं पाकिस्तान नहीं हूं और दूसरी तरफ से आवाज आ रही थी कि तू पाकिस्तानी है... पत्नी का कहना है कि उसका पति कुछ बात पता उसके पहले ही वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। पत्नी का कहना है कि कुछ देर तक फोन चालू था और वह उसे व्यक्ति से पिटाई ना करने की गुहार लगा रहा था।
ढूंढने पर मिला पति घर जाकर की आत्महत्यापत्नी का कहना है कि काफी देर तक सड़कों पर ढूंढने पर उसका पति तो मिल गया लेकिन उसकी हालत सही नहीं थी। वह अपनी पति को लेकर घर आई और उसके कपड़े बदलकर डॉक्टर के पास ले जाने की तैयारी कर रही थी लेकिन तब तक उसके पति ने आत्महत्या कर ली। अब पत्नी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया है कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 108, 115, 351 और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
PC : IndiaTV
You may also like
भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर पर किया मिसाइल हमला
15 साल की लड़की ओरल सेक्स से हुई प्रेग्नेंट डॉक्टरों ने बताया कैसे हुआ ये चमत्कार ˠ
तत्काल सरेंडर कर दें राशन कार्ड घर में हैं ये 5 चीजें, वरना जाएंगे जेल, देखें लिस्ट ˠ
केरल के किसान ने नौकरी छोड़कर माइक्रोग्रीन खेती से कमाए लाखों
मुख्यमंत्री मोहन यादव का जापान दौरा: निवेश की संभावनाओं की खोज