Next Story
Newszop

ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड से आया ऐसा रिएक्शन, भारत की विधवाओं के आंसू...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश भर में आक्रोश का माहौल था। 7 तारीख की सुबह भारत सरकार द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर तरफ जोश हाई है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेताओं ने भी भारतीय सेवा का मनोबल बढ़ाते हुए इस संबंध में अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रियाएं दी है। बॉलीवुड के अजय देवगन ने इस संबंध में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि देश के प्रधानमंत्री और हमारी भारतीय सेवा को सलाम भारत गर्व से खड़ा है और मजबूती से खड़ा है जय हिंद...

आयुष्मान खुराना और अक्षय कुमार का यह था रिएक्शन

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी इस मौके पर जय हिंद और जय महाकाल लिखकर भारतीय सेवा का हौसला बढ़ाया. वही आयुष्मान खुराना ने भी एक तिरंगा के साथ इमोजी पोस्ट की और लिखा कि आतंकवाद के लिए इस दुनिया में कोई जगह नहीं है। वहीं बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है जीरो टॉलरेंस, हुआ पूरा इंसाफ ऑपरेशन सिंदूर।

विवेक ओबेरॉय ने लिखी लंबी चौड़ी पोस्ट

अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने इस मौके पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी। उन्होंने कहा कि आतंक को हावी नहीं होने दिया जाएगा और भारत की भावना के साथ एनर्जी पावर को दोबारा हासिल करने के लिए यह जरूरी था। इसके साथ ही उन्होंने यह लिखा कि आतंकी खिलाफ पूरी दुनिया को एक साथ आना चाहिए या भारत की विधवाओं के आंसुओं का बदला है और इससे सबक लेने की जरूरत है।

PC : Jagran

Loving Newspoint? Download the app now