Next Story
Newszop

PM Modi ने अब कर दिया है ये बड़ा ऐलान, दिवाली तक सरकार उठाएगी बड़ा कदम, रोजमर्रा की कई चीजें होंगी सस्ती

Send Push

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने ऐलान कर दिया कि इस बार दिवाली पर आम आदमी के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है, इसका फायदा कारोबारियों को भी मिलेगा।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया कि इस बार दिवाली के आसपास कारोबारियों के लिए जीएसटी रिटर्न की दुश्वारियों को दूर करते हुए नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी फॉर्म जारी किए जाएंगे। इससे कारोबारियों के लिए न केवल रिटर्न भरना आसान हो जाएगा, बल्कि उन्हें रिफंड पाने में भी आसानी होगी।

आम आदमी के लिए टैक्स में भारी कटौती करने के साथ ही छोटे कारोबारियों को भी इसका फायदा दिया जाएगा। जीएसटी में बदलाव से रोजमर्रा की चीजें सस्ती भी होंगी। लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐलान किया कि जीएसटी लागू करने से लेकर अब तक 40 हजार से भी ज्यादा कम्पलायंस को खत्म किया गया है, जिसकी आवश्यकता नहीं थी।

जीएसटी काउंसिल दे चुकी है ये प्रस्ताव
पीएम मोदी ने कहा कि ऐलान किया कि आम आदमी को भी दिवाली तक बड़ा तोहफा देने के लिए जीएसटी दरों को घटाने की तैयारी है। जीएसटी दरों में कटौती होने से रोजमर्रा की कई चीजें सस्ती होंगी। आपको बात दें कि जीएसटी काउंसिल की ओर से भी 12 प्रतिशत और 18 प्रशिशत वाली चीजों पर जीएसटी दरें घटाने का प्रस्ताव दिया जा चुका है। अब पीएम नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद कई चीजें सस्ती होंगी।

PC:jansatta

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now