नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार रात 12:30 बजे जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया। इसके साथ ही परीक्षा की फाइनल आंसर-की और जेईई एडवांस्ड की कटऑफ भी जारी कर दी गई है। जनवरी और अप्रैल सेशन को मिलाकर 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। 100 पर्सेंटाइल पाने वालों में सबसे ज्यादा 7 छात्र राजस्थान से हैं। इनके अलावा महाराष्ट्र, तेलंगाना और यूपी से 3-3, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली से 2-2 छात्र हैं। कर्नाटक और आंध्र से एक-एक छात्र हैं। 100 पर्सेंटाइल पाने वालों में सामान्य वर्ग से 21 अभ्यर्थी हैं। वहीं ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), एससी वर्ग से एक-एक अभ्यर्थी को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। पहले सेशन में 14 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिले थे।
इन्हें 100 परसेंटाइल हासिल हुआ
1. ओम प्रकाश बेहरा (राजस्थान)
2. एमडी अनस (राजस्थान)
3. आयुष सिंघल (राजस्थान)
4. अर्चिस्मान नैन्दी (पश्चिम बंगाल)
5. देवदत्त माझी (पश्चिम बंगाल)
6. आयुष रवि चौधरी (महाराष्ट्र)
7. लक्ष्य शर्मा (राजस्थान)
8. कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक)
9. हर्ष ए गुप्ता (तेलंगाना)
10. अदित प्रकाश भागड़े (गुजरात)
11. दक्ष (दिल्ली)
12. हर्ष झा (दिल्ली)
13. रजित गुप्ता (राजस्थान)
14. श्रेयस लोहिया (उत्तर प्रदेश)
15. सक्षम जिंदल (राजस्थान)
16. सौरव (उत्तर प्रदेश)
17. वांगला अजय रेड्डी (तेलंगाना)
18. सानिध्य सराफ (महाराष्ट्र)
19. विशद जैन (महाराष्ट्र)
20. अर्नव सिंह (राजस्थान)
21. शिवेन विकास तोशनीवाल (गुजरात)
22. कुशाग्र बंगाहा (उत्तर प्रदेश)
23. साई मनोगना गुथिकोंडा (आंध्र प्रदेश)
24. बानी बटा माजी (तेलंगाना)
ओमप्रकाश बेहरा ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक-1
परिणाम में कोटा कोचिंग क्लासरूम के छात्र ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है। इस उपलब्धि के लिए बाद में ओमप्रकाश ने कहा कि कोटा में कंटेंट और कॉम्पिटिशन दोनों ही बेहतरीन हैं। ओमप्रकाश ने जनवरी सेशन में 300 में से 300 का परफेक्ट स्कोर भी हासिल किया था।
जेईई एडवांस के लिए कैटेगरी वाइज कटऑफ जारी
एनटीए ने जेईई एडवांस के लिए टॉप 2.5 लाख उम्मीदवारों को क्वालिफाई किया है। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए कटऑफ पिछले साल के मुकाबले मामूली रूप से गिरी है, जबकि एससी और एसटी कैटेगरी के छात्रों के लिए कटऑफ पिछले साल के मुकाबले करीब एक फीसदी ज्यादा है।
कट-ऑफ प्रतिशत
अनारक्षित/सामान्य: 100 से 93.1023262
PwBD: 93.0950208 से 0.0079349
EWS: 93.0950208 से 80.3830119
OBC: 93.0950208
SC: 93.0950208 से 61.1526933
ST: 93.0950208 से 47.9026465
You may also like
पंजाब : जगदीप जग्गा बने नशा मुक्ति मोर्चा, मालवा के कोऑर्डिनेटर, कहा- 'पूरी ताकत से निभाऊंगा जिम्मेदारी'
सोमवार को भारत पहुंचेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, व्यापार समझौता और वैश्विक मुद्दे होंगे प्रमुख एजेंडा
रविवार की शाम आपके लिए कैसा रहेगा, अपनी कुंडली जरूर देखें…
पुतिन की 30 घंटे के युद्धविराम की घोषणा के बावजूद रूसी हमले जारी; ज़ेलेंस्की का दावा
चीन को रोकने के सारे पश्चिमी हथकंडे हो जाएंगे नाकाम और वह अमेरिका को पछाड़ देगा / आकार पटेल