Next Story
Newszop

सेमीफाइनल: श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स 2025

Send Push

 

बरेली,19अप्रैल। सेमी फाइनल में अपने- अपने मैच जीत कर बासुबरल सरस्वती और विद्या वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की टीम श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स 2025 के फाइनल में पहुंच गई। शुक्रवार को हुए सेमी फाइनल मैच में बासुबरल सरस्वती ने एसआर इंटरनेशनल को 6 विकेट हराया, जबकि विद्या वर्ल्ड ने नेशनल पब्लिक स्कूल पर 9 विकेट से जीत दर्ज की। पहले सेमी फाइनल में एसआर इंटरनेशनल के 3 खिलाड़ियों को आउट करने के साथ नाबाद 7 रन बनाने वाले बासुबरल सरस्वती के शाहिद सैफी को मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरे सेमी फाइनल में सिर्फ 2 ओवर में नेशनल पब्लिक स्कूल के 5 विकेट लेने वाले विद्या वर्ल्ड के गेंदबाज लकी मैन आफ द मैच बने। विद्या वर्ल्ड और बासुबरल सरस्वती के बीच शनिवार सुबह 8 बजे फाइनल मुकाबला होगा। इसमें विद्या वर्ल्ड चौथी बार श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन ट्राफी हासिल करने का प्रयास करेगा तो बासुबरल की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में खेलेगी।

एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) की ओर से आयोजित श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स के 10वें दिन शुक्रवार सुबह 8 बजे पहला सेमी फाइनल मैच हुआ। एसआर इंटरनेशनल के कप्तान शुभ गंगवार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। इसमें प्रतीक पाल ने 11 चौकों की मदद से 55 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए। बासुबरल की टीम ने तेजी से खेलना शुरू किया और जीत के लिए 139 रनों के लक्ष्य को 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बासुबरल के लिए कप्तान शिव प्रताप (38 रन, 37 गेंद, 4 चौके), शिवम पटेल (50 रन, 29 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के), तन्मय मिश्रा (20 रन, 15 गेंद, 3 चौके) और राहुल ने 3 चौकों की मदद से नाबाद 14 का योगदान दिया। एसआर इंटरनेशनल के 3 खिलाड़ियों को आउट करने के साथ नाबाद 7 रन बनाने वाले बासुबरल सरस्वती के शाहिद सैफी को मैन आफ द मैच चुना गया।
दूसरे सेमी फाइनल मैच में टॉस जीत कर नेशनल पब्लिक स्कूल के कप्तान अरुण यादव ने बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन विद्या वर्ल्ड के गेंदबाजों के आगे नेशनल पब्लिक स्कूल के बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके और पूरी टीम 10.1 ओवर में 31 रन बना पाई। नेशनल के एकमात्र बल्लेबाज वंश ने दहाई का आंकड़ा पार किया। जबकि 5 खिलाड़ी बगैर खाता खोले पैवेलियन लौटे। विद्या वर्ल्ड के गेंदबाज लकी ने दो ओवर में 3 रन खर्च कर पांच खिलाड़ियों को आउट किया। जीत के लिए मिले 31 रन के लक्ष्य को विद्या वर्ल्ड की टीम ने 11 गेंदों पर ही एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। 5 विकेट लेने वाले लकी को मैन आफ द मैच चुना गया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now