सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक प्रेम प्रसंग के मामले ने हिंसा का रूप ले लिया. उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी, इसलिए पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. मामला सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र का है. यहां दो अलग-अलग समुदायों के लड़का-लड़की में प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह शुक्रवार की रात को अपने घरों से भाग गए. लड़की के परिजनों ने लव जिहाद के आरोप लगाए हैं. कल (शनिवार,19 अप्रैल) युवती की शादी थी. बारात से ठीक पहले युवक के साथ लड़की भाग गई.
यह मामला सामने आने पर शनिवार को एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों के घरों में जमकर तोड़फोड़ की और घरों में आग तक लगा दी. तनाव काफी बढ़ गया और जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस को सानौधा गांव भेजना पड़ा. यह बताया गया है कि उग्र भीड़ ने कई घरों को निशाना बनाया, उनमें तोड़फोड़ की और आग भी लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया, मगर स्थितियां तनावपूर्ण बनी हुई हैं. इस क्षेत्र में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
प्रेम प्रसंग में अलग-अलग समुदाय के लड़के और लड़की के भागने की जानकारी शनिवार सुबह लगी. उस समय लड़की के घरवालों ने अपनी बेटी को घर में नहीं पाया. कुछ मकानों को आग के हवाले भी कर दिया गया. पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. एसपी विकास शाहवाल, एएसपी लोकेश सिन्हा, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. गांव पूरी तरह छावनी में बदल गया. कई राजनेता भी यहां पहुंचे. पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है.
The post appeared first on .
You may also like
बॉयज हॉस्टल के रूम में रंगे हाथों पकड़ाए शिक्षक-शिक्षिका, दोनों पर गिरी गाज ι
गंगा किनारे घूम रही जवान महिलायें.. सूटकेस खोला तो मचा कोहराम-दौड पडी पुलिस ι
गंगा स्नान के दौरान युवक की डूबने से मौत, नाविकों ने किया बचाने का प्रयास
वक्फ संशोधित अधिनियम : मनमानी करने वालों पर लगेगा अंकुश, आएगी पारदर्शिता : दानिश अंसारी
आईपीएल 2025 : गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 39 रनों से हराया, दर्ज की छठी जीत