ग्वालियर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के ग्वालियर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिन किसान भाइयों ने अपनी फसलों का बीमा कराया है उन्हें पॉलिसी मुहैया कराने के लिये सरकार द्वारा मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को मेला रोड स्थित परियोजना संचालक आत्मा कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान के अंतर्गत पॉलिसी वितरित की गईं.
इस अवसर पर कृषि उप संचालक आर. बी.एस. जाटव, फसल बीमा जिला प्रबंधक अभिषेक गौतम और सभी विकासखंडों के प्रतिनिधियों ने किसानों को फसल बीमा से होने वाले फायदे बताए . साथ ही जिले में फ़सल बीमा योजना की कॉमिक का विमोचन भी किया . इस कार्यक्रम के माध्यम से किसान भाईयों को भावांतर भुगतान योजना के बारे में भी जानकारी दी गई.
कृषि रक्षक पोर्टल एवं हैल्पलाइन के बारे में बताया
कृषि उप संचालक आर. बी.एस. जाटव ने किसानों को इस अवसर पर कृषि रक्षक पोर्टल एवं हेल्पलाइन – 14447 के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किसान भाई कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन नंबर (KRPH) के साथ-साथ इस हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. साथ ही इसके जरिए किसान फसल बीमा से जुड़ी अपनी समस्याओं का समाधान आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय महिला टीम को BCCI से मिले सख्त निर्देश, रविवार को वर्ल्ड कप में होगा महामुकाबला
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पहलगाम हमले का किया ज़िक्र, अमेरिकी टैरिफ़ पर भी बोले
3 फोन कॉल्स ने बदल दी शुभमन गिल की जिंदगी, इंग्लैंड दौरे पर काम आई इन तीन दिग्गजों की सलाह
दशहरा: नेलकंठ पक्षी के दर्शन का महत्व
केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात, राजस्थान समेत 9 राज्यों में आने वाले हैं 4645.60 करोड़ के बड़े प्रोजेक्ट्स