फिरोजाबाद, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . न्यायालय ने शुक्रवार को गैंगस्टर के दोषी को 6 वर्ष 10 महीने कारावास की सजा सुनाई है. उस पर अर्थ दंड भी लगाया है. अर्थ दंड न देने पर उसे अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
थाना सिरसागंज पुलिस ने वर्ष 2013 में हाजी उर्फ इनाम उर्फ दिलशाद उर्फ मुन्ना उर्फ राजू के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी. पुलिस ने विवेचना के बाद उसके खिलाफ़ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया. मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट कोर्ट संख्या 9 अर्चना गुप्ता की अदालत में चला. अभियोजन पक्ष की पैरवी विशेष लोक अभियोजक मुरारी लाल लोधी ने की. उन्होंने बताया कि न्यायालय में कई गवाहों ने गवाही दी. कई साक्ष्य न्यायालय के सामने प्रस्तुत किए गए. गवाहों की गवाही तथा साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने उसे दोषी माना. न्यायालय ने उसे 6 वर्ष 10 महीने की सजा सुनाई है. उस पर 20 हजार रुपये का अर्थ दंड लगाया है. अर्थदंड न देने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like

नकली मैन्युफैक्चरिंग के मामले में एक गिरफ्तार, तीस लाख का नकली घी समेत अन्य सामान बरामद

(लीड) दिल्ली एटीसी में गड़बड़ी के बाद देशभर में 400 से अधिक उड़ानें प्रभावित, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

कला केवल सौंदर्य नहीं, बल्कि समाज की आत्मा होती है : रीना त्रिपाठी

ट्रेक्टर-ट्राली चोर गिरोह गिरफ्तार, कई जगहों पर की थी चोरी

धमतरी के 222 ग्राम पंचायत हुए बाल विवाह मुक्त, 2026 तक पूर्ण जिले का लक्ष्य




