काठमांडू, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने जनता और राजनीतिक दलों से 5 मार्च 2026 को होने वाले प्रतिनिधि सभा चुनावों को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता पर संदेह न करने की अपील की.
प्रधानमंत्री निवास में विभिन्न मीडिया संस्थानों के संपादकों के साथ बातचीत के दौरान, प्रधानमंत्री कार्की ने जोर देकर कहा कि सरकार शांतिपूर्ण और विश्वसनीय चुनाव सुनिश्चित करने के लिए संवाद और सहमति के माध्यम से काम कर रही है.
प्रधानमंत्री कार्की ने आश्वासन दिया कि सुरक्षा व्यवस्था नियंत्रण में है और तैयारियां योजना के अनुसार जारी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा तंत्र चुनाव तैयारियों को पूरा करने में लगे हुए हैं.
बैठक में मौजूद संपादकों ने सुरक्षा चुनौतियों के कारण चुनाव में संभावित देरी को लेकर चिंता जताई, जिनमें पुलिस का कम मनोबल, 9 सितंबर की अशांति के दौरान हथियार लूटना, क़ैदियों का भाग जाना और पारंपरिक राजनीतिक शक्तियों द्वारा संभावित व्यवधान शामिल हैं.
प्रधानमंत्री कार्की ने कहा कि इस घटना के दौरान लूटे गए लगभग 1,200 हथियारों में से आधे तो पहले ही बरामद हो चुके हैं, जबकि बाकी के स्थान का पता चल चुका है और जल्द ही उन्हें भी पुनः हासिल किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि 9 सितंबर को आगजनी में लगभग 150 पुलिस हथियार नष्ट हो गए थे.
प्रधानमंत्री कार्की ने कहा कि उनकी सरकार जेन-जी आंदोलन की मांगों के अनुरूप सुशासन उपाय लागू करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
उन्होंने पुष्टि की कि नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति पर चर्चा शुरू हो चुकी है, हालांकि कानूनी और प्रक्रियागत बाधाएं अभी बनी हुई हैं.
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वे राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ कई दौर की बातचीत कर चुकी हैं. आगे भी बातचीत करने के लिए तैयार हैं. कार्की जेन-ज़ेड प्रतिनिधियों के साथ संवाद जारी रखेंगी.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like

ICC ने किया Womens World Cup 2025 के लिए प्राइज मनी का ऐलान, भारत और अफ्रीका के अलावा, ऑस्ट्रेलिया भी होगी मालामाल

देश में 2013 के बाद नहीं हुआ कोई बड़ा आतंकी हमला... अजीत डोभाल का बड़ा बयान

तो इसलिए Amazon ने एक झटके में निकाले 14,000 कर्मचारी, CEO ने बताया असली कारण

घर के कूड़ेदान में मिले करोड़ों रुपए के शेयर सर्टिफिकेट, हक़ को लेकर बाप बेटे पहुंचे कोर्ट, स्वर्गवासी दादा ने खरीदे थे शेयर....

भारत की राजधानी का बदलेगा नाम! जान लीजिए इंद्रप्रस्थ का इतिहास, दिल्ली कब और कैसे बनी देश की राजधानी?




