मंडी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सेवा दल यंग ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस के नेता सचिन बरवाल को प्रदेश सरकार ने एक जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें हिमफेड के निदेशक मंडल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का सदस्य नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। यह नियुक्ति सचिन बरवाल के लिए उनके जन्मदिन के दो दिन बाद एक बड़े तोहफे के रूप में आई है।
सचिन बरवाल मंडी जिला के लडभड़ोल तहसील के तुल्लाह गांव के निवासी हैं और काफी लंबे समय से शिमला में रहकर राजनीति में सक्रिय हैं। उनकी इस नियुक्ति को क्षेत्र के युवाओं के सम्मान के रूप में देखा जा रहा है। बरवाल ने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और समस्त पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और हिमफेड को और मजबूत करने तथा किसानों-बागवानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाना और संगठन की मजबूती के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। सचिन बरवाल की इस नियुक्ति पर लडभड़ोल क्षेत्र और प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
इस 'नेपाली लड़की के पीछे पागल हो गई हैˈ पूरी दुनिया, तस्वीरें देखकर आप भी खो सकते हे होश
Crime news: 14 साल की बहन से पहले भाई ने बंधवाई राखी, फिर किया उसका रेप, रात होते होते तो लटका दिया फांसी पर
आज़ादी की लड़ाई की गुमनाम नायिका हौसा बाई पाटिल और 'तूफ़ान सेना' की कहानी
फैटी लिवर से ब्लड शुगर तक: तेज पत्ता पानी के 4 कमाल के फायदे
सोना-चांदी के दाम में उछाल, MCX पर भी चढ़े रेट; अपने शहर की ताज़ा कीमत जानें