जयपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . राज्य मानवाधिकार आयोग ने मनोहरपुर में यूपी के पीलीभीत से आ रही बस के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आग लगने और उसमें बैठे कई यात्रियों के मरने के हादसे में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया है. वहीं परिवहन आयुक्त से कहा है कि उनसे अपेक्षा है कि वे प्रदेश में चल रही यात्री बसों की सुरक्षा के मापदंडों को सुनिश्चित करें. इसके अलावा खतरनाक यात्री बसों के संचालन पर प्रभावी कार्रवाई करें. वे यह भी देखें की बसों में यात्रियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम हों और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों की पालना की जाए. आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी ने यह आदेश मनोहरपुर बस हादसे पर स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लेते हुए दिए.
आयोग ने परिवहन आयुक्त, जिला परिवहन अधिकारी जयपुर, पुलिस कमिश्नर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी व जयपुर मजिस्ट्रेट से आग्रह किया है कि वे इस घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट जल्द ही पेश करें. वहीं अपने-अपने स्तर पर यह भी सुनिश्चित करें कि यात्री वाहनों में सुरक्षा के मापदंड हों. वहीं इस हादसे में आहत व घायल लोगों और उनके परिजनों को उचित सहायता व चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

भोपाल में लव जिहाद का अनोखा मामला, मुस्लिम युवती पर धर्म बदलवाने का आरोप, पुलिस जांच में खुद भी 'दागी' निकला फरियादी

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के शुगर इंस्टीट्यूट का ऑडिट संयोग या प्रयोग, विपक्ष ने तो बता दिया बदले की कार्रवाई

ICC Women's World Cup 2025: क्या सेमीफाइनल मैच खेलेंगी Alyssa Healy? लीग स्टेज में Team India को ठोके थे 142 रन

भारत की GDP के बराबर पहुंची Apple की मार्केट वैल्यू, iPhone 17 ने किया कमाल!

LIC की हिस्सेदारी वाले स्टॉक में हैवी बाइंग, कंपनी का प्रॉफिट 198% बढ़ा, 80 रुपये का डिविडेंड भी दे रही है ये कंपनी





