सिलीगुड़ी,17 अप्रैल . फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल में एक रोगी की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. तनाव के मद्देनजर फांसीदेवा थाने की पुलिस वहां पहुंची और बिगड़ती स्थिति को संभाला. इलाज में लापरवाही के आरोप को अस्पताल प्रशासन ने सिरे से नकार दिया है. मृतक का नाम मोहम्मद तमीजुद्दीन है. वह फांसीदेवा के कालू जोत के निवासी थे.
सूत्रों के अनुसार, तीन दिन पहले पेट की समस्या के कारण तमीजुद्दीन को फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां गुरुवार को रोगी की मौत हो गई. इधर जैसे रोगी के परिजनों को सुबह यह खबर मिली स्थिति गरमा गई. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के खिलाफ परिजनों ने गुस्सा जाहिर करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सुचना पर फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बिगड़ती स्थिति को संभाला.
दूसरी तरफ, खबर मिलने के बाद सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कार्यकारी सभाधिपति ऐनुल हक भी मौके पर पहुंचे. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया.
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी तमीजुद्दीन को चिकित्सा सुविधा नहीं दी गई. चिकित्सीय लापरवाही के कारण तमीजुद्दीन की मौत हुई है.
हालांकि, फांसीदेवा ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शाहीनूर इस्लाम ने कहा, इसमें कोई लापरवाही नहीं हुई है. मरीज की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.
/ सचिन कुमार
You may also like
स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़की सामने आई और मेरठ के चौकी इंचार्ज की अश्लील तस्वीर का राज खोल गई ⑅
पति ने की हैवानियत की हदें पार! पत्नी को नशा देकर चालू कर दिया वीडियो, फिर दोस्त को… ⑅
आईपीएल 2025: लखनऊ ने राजस्थान को 2 रन से हराया, आवेश खान के आखिरी ओवर ने बदल दी बाज़ी
पति की हत्या का झूठा रोना, लाश की जेब से निकले सेक्स पॉवर के 8 रैपर… पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया साजिश को बेनकाब ⑅
लड़की को ऑटो में उठाकर ले गया ड्राइवर, संबंध बनाकर प्राइवेट पार्ट में भर दिया ब्लेड और पत्थर ⑅