जयपुर, 21 अप्रैल . बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यापारियों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को मुम्बई से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित अपने साथियों के साथ मिलकर दिसंबर 2023 में 4.25 लाख रुपये सूरत की फर्म के खाते में डलवा कर प्लास्टिक का कच्चा माल लेकर फरार हो गए. इस मामले में पूर्व में एक आरोपित को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है. इसके बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था और अहमदाबाद, मेहसाणा, सूरत, वडोदरा आदि जगहों पर निवास और मोबाइल बदल—बदल कर फरारी काट रहा था. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है.
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यापारियों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर ठग चिराग बाबूलाल शाह (40) निवासी फलिया कटरा ग्राम जिला सूरत (गुजरात) हाल भाईडर जिला ठाणे (महाराष्ट्र) को मुंबई के भाईदर क्षेत्र से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. चिराग बाबूलाल शाह से पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने साथी देवरिया जितु गौरधन भाई निवासी सूरत (गुजरात)के साथ मिलकर पीड़ित विकास शर्मा से सम्पर्क करवाया कि उनकी फर्म सुरत गुजरात में श्री सालासर ट्रेडर्स के नाम से है. जिसमें प्लास्टिक का कच्चा दाना बनाया जाकर सभी राज्यों में भेजा जाता है . आरोपित ने श्री सालासर ट्रेडर्स से सम्पर्क कर बताया कि उनकी बिन्दायका राजस्थान में रामेश्वर लाल एण्ड सन्स के नाम से फर्म है. दोनों फर्मों से सम्पर्क कर लिया . आरोपिताें ने दोनो फर्माें के असल मालिकों को आपस में संपर्क नहीं होने दिया गया और छह दिसम्बर 2023 को आरोपित चिराग बाबूलाल शाह व देवरिया जितु गोवर्धन भाई ने श्री सालासर ट्रेडर्स सूरत के खाते में रुपये 4 लाख 24 हजार 800 रुपये डलवा कर प्लास्टिक का कच्चामाल लेकर फरार हो गए और
पीड़ित को माल प्लास्टिक का कच्चा दाना नहीं भेजा गया. इसके बाद पीड़ित की ओर से 16 दिसंबर 2023 को आरोपिताें के खिलाफ बिंदायका थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक पुलिस टीम का गठन कर आरोपिताें की तलाश करते हुए एक आरोपित देवरिया जितु गोवर्धन भाई निवासी सूरत (गुजरात) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है. वहीं आरोपित चिराग बाबूलाल शाह फरार हो गया. जिसकी तलाश के लिए महाराष्ट्र सहित गुजरात के अहमदाबाद, मेहसाणा,सूरत,वडोदरा में टीमे भेजा. जहां आरोपित घटना के बाद से ही अपना निवास—स्थान सहित अपने मोबाईल नम्बर बदल—बदल रहा था. इसके बाद पुलिस ने तकनीकी मदद से आरोपी को चिन्हित कर (महाराष्ट्र) के मुंबई से डिटेन कर गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है.
—————
You may also like
गहना वशिष्ठ ने अनुराग कश्यप के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, कहा- दूसरे धर्म के बारे में कहते तो फतवे जारी हो जाते
दिल्ली से गुरुग्राम अब और करीब, जानिए नए मेट्रो रूट की पूरी प्लानिंग
हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, अब हर BPL परिवार को मिलेगा अपना घर!
बाबा के चक्कर में ऐसा फंसा हीरा कारोबारी का परिवार: अब जिंदा रहने के लिए देने होंगे 1 करोड़ ι
बाबर आजम की सुस्त बैटिंग देखी क्या? PSL में खेली टेस्ट वाली पारी, एक छक्का भी नहीं लगा पाए