Next Story
Newszop

सड़क पार कर रही दो वृद्ध महिलाओं को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, एक की मौत

Send Push

मुरादाबाद, 13 अप्रैल . थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रविवार दोपहर हरिद्वार-कांठ स्टेट हाईवे पर रोड क्रॉस करते समय दो वृद्ध महिलाओं में एक की मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रही वृद्ध महिला जगवती और आशा को टक्कर मारी तो दोनों सड़क के दूसरी तरफ जाकर गिरी और घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस व रहागीरों ने दोनों घायलों को इलाज के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों जगवती उर्फ जग्गो को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल आशा का उपचार शुरू कर दिया. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस बाइक सवार दो युवकों को हिरासत में लेकर थाना ले आई है.

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र शेरवा धर्मपुर चैराहे पर रविवार दोपहर 1 बजे के लगभग रोड क्रॉस करते समय जगवती उर्फ जग्गो और भाभी आशा को बाइक सवारों ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष सक्सेना टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में पड़ी जगवती उर्फ जग्गो और आशा को इलाज के निजी अस्पताल कॉसमॉस में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान जगवती ने दमतोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.

इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि वृद्ध महिलाओं को टक्कर मारने के बाइक सवार आरोपित थाना क्षेत्र के चक्कर मिलक निवासी आशकार पुत्र मोहम्मद हसन और पीछे बैठा साथी समीर हसन पुत्र नबी हसन बाइक सहित हिरासत में ले लेकर थाने ले आई हैं.

/ निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now