मुरादाबाद, 13 अप्रैल . थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रविवार दोपहर हरिद्वार-कांठ स्टेट हाईवे पर रोड क्रॉस करते समय दो वृद्ध महिलाओं में एक की मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रही वृद्ध महिला जगवती और आशा को टक्कर मारी तो दोनों सड़क के दूसरी तरफ जाकर गिरी और घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस व रहागीरों ने दोनों घायलों को इलाज के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों जगवती उर्फ जग्गो को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल आशा का उपचार शुरू कर दिया. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस बाइक सवार दो युवकों को हिरासत में लेकर थाना ले आई है.
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र शेरवा धर्मपुर चैराहे पर रविवार दोपहर 1 बजे के लगभग रोड क्रॉस करते समय जगवती उर्फ जग्गो और भाभी आशा को बाइक सवारों ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष सक्सेना टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में पड़ी जगवती उर्फ जग्गो और आशा को इलाज के निजी अस्पताल कॉसमॉस में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान जगवती ने दमतोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.
इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि वृद्ध महिलाओं को टक्कर मारने के बाइक सवार आरोपित थाना क्षेत्र के चक्कर मिलक निवासी आशकार पुत्र मोहम्मद हसन और पीछे बैठा साथी समीर हसन पुत्र नबी हसन बाइक सहित हिरासत में ले लेकर थाने ले आई हैं.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
भारतीयों की जेब में ये चीज नहीं तो अमेरिका में होगी मुश्किल... ट्रंप ने ग्रीन कार्ड और H-1B वीजा के नियम किए सख्त
Fact Check: क्या चीन में हुआ मिसाइल हमला? वायरल हुआ वीडियो पड़ताल में निकला फर्जी
HDFC Bank Cuts Savings Account Interest Rate to 2.75% – What It Means for Customers
प्रेम संबंधों का खौफनाक अंत! राजस्थान के इस जिले निर्मम हत्या के बाद खेत में फेंका युवक का शव, जानिए हत्याकांड की पूरी कहानी
दतिया रियासत में 'रावराजा' की उपाधि पर विवाद, तिलक समारोह में राजमाता ने विरोधियों को सुनाई खरीखोटी