Next Story
Newszop

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के दो छात्रों का नोएडा की कंपनी में चयन

Send Push

image

हिसार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के बीटेक. (प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी) अंतिम वर्ष के दो छात्र केशव जायसवाल और तुषार जांगड़ा

विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से यूफ्लेक्स

लिमिटेड, नोएडा में चयनित हुए हैं।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने रविवार काे छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया

और कहा कि विश्वविद्यालय का उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम एवं अत्याधुनिक अधोसंरचना छात्रों

को जॉब-रेडी प्रोफेशनल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने यह भी कहा

कि यूफ्लेक्स लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में निरंतर प्लेसमेंट होना, गुजविप्रौवि

की शैक्षणिक एवं कॉर्पोरेट उत्कृष्टता का प्रमाण है।

कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी छात्रों की मेहनत और दृढ़ संकल्प की सराहना की। निदेशक (प्लेसमेंट) डॉ. प्रताप सिंह ने यूफ्लेक्स लिमिटेड के एचआर मैनेजर अंशुल

शर्मा का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग की अध्यक्ष

डॉ. वंदना तथा प्रशिक्षण एवं परामर्श समन्वयक डॉ. बिजेन्दर और डॉ. अंकित बोरा के मार्गदर्शन

की भी प्रशंसा की। सहायक निदेशक (प्लेसमेंट) डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित

छात्र कंपनी के नोएडा सिलेंडर डिवीजन में 4.5 लाख वार्षिक पैकेज पर जॉइन करेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now