उज्जैन,27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh से आई लव मोहम्मद पोस्टर और बैनर लगाने का विवाद अब उज्जैन में भी पहुंच चुका है. पुलिस और नगर निगम ने विवाद को मौके पर ही शांत कर लोहे का पुल क्षेत्र में लगे बैनर को हटाया दिया है.
Saturday को तोपखाना के समीप स्थित लोहे पुल क्षेत्र में कुछ लोगों ने मस्जिद और घर पर आई लव मोहम्मद का बैनर लगा दिया था. बैनर लगे होने की सूचना मिलते ही महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल मौके पर पहुंचे. उन्होने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों एवं नगर निगम को भी दी. मौके पर नगर निगम की टीम पहुंची और विवादित बैनर को तत्काल हटा दिया. इस दौरान कुछ मुस्लिम वहां पहुंच गए थे. गौरतलब है कि बारावफात के जुलूस के दौरान Uttar Pradesh के कानपुर के रावतपुरा से यह विवाद शुरू हुआ था.
सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
यह विवाद सोशल मीडिया पर भी तेजी से चल रहा है. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर में किसी भी प्रकार का कोई विवाद न हो शांति रहे इसलिए आईटी सेल और साइबर सेल सोशल मीडिया अकांउट पर नजर रखें हुए है. जिस किसी ने भी विवादित पोस्ट और कमेंट किए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
'बिग बॉस 19' से आवेज दरबार के बाहर होने से विवाद, फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी बताया 'अनफेयर'
मेरी लाश को इन्हें छूने भी नहीं देना... BJP नेता के बेटे अंशुल के सुसाइड नोट ने दहलाया, मामला जान कांप जाएंगे
Asia Cup 2025: शोएब मलिक ने भारतीय टीम को ट्रॉफी लेने न लेने पर घेरा, बोले यह उन्हें 'सताएगा'
Prayagraj News: प्रयागराज में गाजी मियां की दरगार पर बवाल, चढ़ावे के पैसे को लेकर भिड़ गए 2 पक्ष; जमकर चले लाठी-डंडे
Bihar Election 2025: चिराग ने बढ़ा दी नीतीश की मुश्किलें! जदयू के कई सीटों पर ठोका दावा, एक-एक का नाम जानें