दरभंगा, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .दरभंगा जिले के सकतपुर थाना पुलिस ने ताराडीह प्रखंड के महिया गांव स्थित पासवान टोला में बड़ी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लीटर देशी शराब जब्त कर नष्ट कर दिया.
जानकारी के अनुसार, सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पासवान टोला में बड़े पैमाने पर देशी शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई. पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, जहां पंद्रह से बीस कंटेनरों में भरी देशी शराब बरामद हुई. बरामद शराब को सड़क पर उड़ेलकर नष्ट कर दिया गया.
बताया जाता है कि इस टोले में लगभग 30 से 35 घर हैं, जिनमें से अधिकतर घरों में देशी शराब बनाने और बेचने का काम लंबे समय से चल रहा था. पुलिस ने मौके से कुछ कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया है.
थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. उन्होंने कहा कि हाल ही में ककोढा गांव में भी बाबू साहब के घर से दर्जनों लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी.
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि देशी या अंग्रेजी शराब कारोबार के पीछे कुछ प्रभावशाली लोग हैं, जो इन गतिविधियों को संरक्षण देकर मोटी कमाई कर रहे हैं. लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी के बावजूद क्षेत्र में शराब निर्माण और नशाखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है.
थाना अध्यक्ष ने कहा कि “अवैध शराब निर्माण पर पूरी तरह रोक लगाना हमारी प्राथमिकता है, इस दिशा में सघन अभियान
जारी रहेगा.”
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
You may also like
किचन से कॉकरोच की हो जाएगी पर्मानेंट छुट्टी` बस करना होगा ये छोटा सा काम
बेथ मूनी और अलाना किंग ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के खिलाफ बना दिया विश्व रिकॉर्ड
LIC की इस स्कीम ने बदल दी किस्मत` – सिर्फ ₹93000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
कनेक्टिविटी और शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगा नया एयरपोर्ट: पीएम मोदी
टीएमसी ने पश्चिम बंगाल को जंगलराज में बदल दिया है : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू